परसौनी : प्रखंड की परसौनी मैलवार पंचायत के वार्ड नंबर-12 व 13 के जनवितरण प्रणाली विक्रेता मो अली अख्तर द्वारा मांझी टोला के करीब 500 परिवार को दो माह से राशन व केरोसिन नहीं दिया जा रहा है. मंगलवार को ग्रामीणों ने विधायक पति राणा रणधीर सिंह चौहान का घेराव कर डीलर की शिकायत की.
अवधेश मांझी, दंगल मांझी, नेमचन मांझी, रीता देवी, सुनीता देवी व माला देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने श्री चौहान को बताया कि दो माह पूर्व डीलर द्वारा दो लीटर केरोसिन एवं 20 किलो चावल की जगह 14 किलो व 14 किलो गेहूं की जगह 10 किलो दिया जाता था. निर्धारित राशि से अधिक वसूल किया जाता था.
विरोध करने पर डीलर द्वारा दो माह से खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है. विधायक प्रतिनिधि बताया कि डीलरों की मिलीभगत से कुछ बिचौलिया द्वारा राशन व केरोसिन काला बाजार में बेच दिया जाता है. मामले में शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. एमओ कुमार दीपक ने बताया कि उक्त शिकायत की जांच की जायेगी. सच पाये जाने पर डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी.