23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे बथनाहा के स्वास्थ्य प्रबंधक भोलू

नहीं रहे बथनाहा के स्वास्थ्य प्रबंधक भोलू फोटो नंबर- 22 व 23 डीएचएस व पुपरी में शोकसभा में शामिल अधिकारी व कर्मी, 24 भोलू (फाइल फोटो)डुमरा. भोलू अपने नाम के अनुरुप भोला-भाला था. मिलनसार स्वभाव के चलते ही उनके हर शुभचिंतक उन्हें भोलू कह कर पुकारते थे. सोमवार की सुबह जैसे ही लोगों को मालूम […]

नहीं रहे बथनाहा के स्वास्थ्य प्रबंधक भोलू फोटो नंबर- 22 व 23 डीएचएस व पुपरी में शोकसभा में शामिल अधिकारी व कर्मी, 24 भोलू (फाइल फोटो)डुमरा. भोलू अपने नाम के अनुरुप भोला-भाला था. मिलनसार स्वभाव के चलते ही उनके हर शुभचिंतक उन्हें भोलू कह कर पुकारते थे. सोमवार की सुबह जैसे ही लोगों को मालूम हुआ कि उनके बीच बराबर रहने वाला भोलू अब नहीं रहा तो एक पल उन्हें इस दुखद खबर पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन यह सच था कि भोलू सबों को छोड़ कर चल बसा था. उनके परिवार में गम का माहौल है तो शुभचिंतक भी काफी मर्माहत हैं. भोलू का वास्तविक नाम आदित्य चंद्रा था. वे जिले के बथनाहा पीएचसी में स्वास्थ्य प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे. अचानक बिगड़ी थी तबीयत बताया जाता है कि भोलू शनिवार को कार्यालय गये थे. शाम में अचानक तबीयत बिगड़ गयी. वे वहां से सीधे शांतिनगर स्थित आवास पर पहुंचे. भोलू की बेचैनी देख परिजन उन्हें स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गये. उन्हें रेफर कर दिया गया. भोलू को प्रशांत नर्सिंग होम मुजफ्फरपुर ले जाया गया. वहां आइसीयू में भरती कर इलाज शुरू किया गया. हालांकि चिकित्सक के प्रयास के बावजूद भोलू नहीं बच सके. रविवार की रात करीब नौ बजे भोलू ने अंतिम सांस ली. पत्नी हैं बैंक अधिकारी भोलू के पिता अशोक कुमार सिंह जिले के जाने-माने संवेदकों में शुमार हैं. श्री सिंह के दो पुत्रों में भोलू छोटे थे. भोलू की पत्नी श्वेता मध्यप्रदेश के देवांश में बैंक अधिकारी हैं. उन्हें एक पुत्री है, जिसका नाम आकांक्षा है. शोकसभा का आयोजन भोलू के निधन पर डीएचएस में शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर डीएमओ डाॅ आरके यादव, डुमरा पीएचसी प्रभारी डाॅ कामेश्वर प्रसाद, डीपीएम स्वामी विवेकानंद, प्रभात कुमार, मणी भूषण कुमार, अरविंद कुमार, समीर कुमार भारती, अवनीश कुमार, पंकज कुमार, गौरव कुमार, शानू कुमार, खंजन कुमार व संतोष कुमार समेत अन्य मौजूद थे. पुपरी में भी शोकसभा स्थानीय पीएचसी में भी शोकसभा का आयोजन कर भोलू की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गयी. कर्मियों ने कहा कि भोलू स्वतंत्र विचार के व्यक्ति थे. छोटे से छोटे कार्यों को पूरी दिलचस्पी लेकर जिम्मेदारी के साथ करते थे. मौके पर डॉक्टर सुजीत कुमार, गणेश लाल देवी, बीएमसी सुजीत कुमार, अखिलेश कुमार, अरुण कुमार वत्स, दिलीप राम, शशि कुमार व मो शमीम समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें