10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोशाक में नहीं थी छात्राएं, वार्डन को फटकार

पोशाक में नहीं थी छात्राएं, वार्डन को फटकार फोटो नंबर-12, विद्यालय का निरीक्षण करते बीडीओ व अन्य.रून्नीसैदपुर. बीडीओ नीरज आनंद व बीइओ माधवेंद्र कुमार ने सोमवार को संयुक्त रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, थुम्मा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ छात्राओं को पोशाक में कक्षा में नहीं देख बीडीओ वार्डन संगीता कुमारी […]

पोशाक में नहीं थी छात्राएं, वार्डन को फटकार फोटो नंबर-12, विद्यालय का निरीक्षण करते बीडीओ व अन्य.रून्नीसैदपुर. बीडीओ नीरज आनंद व बीइओ माधवेंद्र कुमार ने सोमवार को संयुक्त रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, थुम्मा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ छात्राओं को पोशाक में कक्षा में नहीं देख बीडीओ वार्डन संगीता कुमारी को फटकार लगायी. छात्रावास की साफ-सफाई की व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया गया. मेनू के अनुसार छात्राओं को भोजन देने की हिदायत दी गयी. घर से नहीं लौटी छात्राएंनिरीक्षण के क्रम में विद्यालय में पिछले माह एक सौ छात्राओं का नामांकन दर्ज पाया गया. वहीं चालू माह में मात्र 94 छात्राओं के नामांकन दर्ज पाये गये. इसमें वर्ग 6 की 15, वर्ग 7 की 10, वर्ग 8 की 23 यानी कुल 48 छात्राएं मौजूद पायी गयी. वार्डन संगीता कुमारी ने बीडीओ को बताया कि छात्राएं दीवाली व छठ पर्व में घर गयी थी. अधिकांश छात्राएं अभी तक घर से नहीं लौटीं हैं. अभिभावकों को उनके मोबाइल पर बार-बार यह कहा जा रहा है कि छात्राओं को विद्यालय भेजे. वार्डन ने विद्यालय की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए बीडीओ से अनुरोध किया कि वे पुलिस प्रशासन को संध्या व रात्रि गश्ती के क्रम में विद्यालय के आसपास असामाजिक तत्वों के जमावड़ा होने पर नजर रखने का निर्देश दे. वार्डन ने बीडीओ से विद्यालय परिसर में हो रहे जल-जमाव के मद्देनजर मिट्टी भराई कार्य कराने व चापाकल की व्यवस्था कराने की मांग की. रसोइया को स्वच्छता पर ध्यान देने व वार्डन को शौचालय को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें