51 नेताओं ने माओवादी नेता प्रचंड का साथ छोड़ा फोटो नंबर-7, मधेशी फोर्स के बारे में जानकारी देते संयोजकबैरगनिया. नेपाल के एमाओवादी के प्रमुख प्रचंड को पार्टी के नेताओं ने बड़ा झटका दिया है. मधेस क्षेत्र के 51 नेताओं ने प्रचंड व उनकी पार्टी का साथ छोड़ दिया है. अब इन नेताओं द्वारा ‘ मधेसी फोर्स ‘ का गठन किया गया है. विक्षुब्ध नेताओं के इस निर्णय से माना जा रहा है कि मधेस क्षेत्र में एमाओवादी का वर्चस्व अब कमजोर होगा. बता दें कि नेपाल के 22 जिलों में मधेसी रहते हैं. इन मधेसियों का सहयोग नहीं करने के चलते ही 51 नेताओं ने प्रचंड के नेतृत्व वाली पार्टी का दामन छोड़ दिया है. एमाओवादी गंभीर नहींमधेसी फोर्स के संयोजक राजकिशोर यादव को बनाया गया है. इस संगठन में फिलहाल 51 सदस्य हैं. सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए यादव ने बताया कि सत्ताधारी दलों द्वारा मधेस के लोगों को अधिकार से वंचित करने के खिलाफ ही इस फोर्स का गठन किया गया है. एमाओवादी पार्टी के लोग मधेसियों के अधिकार को संविधान में शामिल कराने के प्रति गंभीर नहीं थे. मधेसियों के रक्षा के लिए ही प्रचंड का साथ छोड़ना पड़ा है. मधेसियों की मांग जायज है. मांगों के आलोक में मधेस के सभी 22 जिलों में आंदोलन चलाया जायेगा. संयोजक यादव ने क्षेत्र के व्यवसायी, छात्र, शिक्षक, किसान व हर वर्ग के लोगों से आंदोलन में अपेक्षित सहयोग करने की अपील की है. नवगठित मधेस फोर्स के सदस्यों में त्रिभुवन साह, मनोज यादव, सियाराम कुशवाहा, जयप्रकाश साह, हृदय नारायण दास, कांति देवी, डॉ मंगल यादव व रामपुकार ठाकुर समेत अन्य शामिल है.
BREAKING NEWS
51 नेताओं ने माओवादी नेता प्रचंड का साथ छोड़ा
51 नेताओं ने माओवादी नेता प्रचंड का साथ छोड़ा फोटो नंबर-7, मधेशी फोर्स के बारे में जानकारी देते संयोजकबैरगनिया. नेपाल के एमाओवादी के प्रमुख प्रचंड को पार्टी के नेताओं ने बड़ा झटका दिया है. मधेस क्षेत्र के 51 नेताओं ने प्रचंड व उनकी पार्टी का साथ छोड़ दिया है. अब इन नेताओं द्वारा ‘ मधेसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement