10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेश आंदोलन में शहीद लोगों को दी श्रद्धांजलि

मधेश आंदोलन में शहीद लोगों को दी श्रद्धांजलि फोटो-20, 21 रैली व मशाल जुलूस में शामिल आंदोलनकारीनेपाल में मधेश आंदोलन 101 वें दिन भी जारीअधिकार को लेकर संघर्ष करने का आह्वानमोरचा कार्यकर्ताओं ने गौर में निकाला जुलूसबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में सोमवार को 101 वें दिन भी मधेश आंदोलन जारी रहा. इस दौरान संघीय […]

मधेश आंदोलन में शहीद लोगों को दी श्रद्धांजलि फोटो-20, 21 रैली व मशाल जुलूस में शामिल आंदोलनकारीनेपाल में मधेश आंदोलन 101 वें दिन भी जारीअधिकार को लेकर संघर्ष करने का आह्वानमोरचा कार्यकर्ताओं ने गौर में निकाला जुलूसबैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के गौर में सोमवार को 101 वें दिन भी मधेश आंदोलन जारी रहा. इस दौरान संघीय समावेशी मधेशी गंठबंधन द्वारा गौर में मशाल जुलूस निकाला गया. मधेशी क्रांति चौक से निकला जुलूस गौर सड़क के मुख्य पथ होते हुए नो-मेंस लैंड तक गयी. जुलूस में शामिल लोग प्रचार एवं प्रमुख तीन दलों के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं आंदोलन के सौ दिन पूरे होने पर रौतहट जिले के हजमीनिया गाविस स्थित माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में मधेश आंदोलन में शहीद हुए राजकिशोर ठाकुर समेत अन्य शहीदों की याद में शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि आंदोलन के सौ दिन होने तथा 56 लोगों को जान गंवाने के बाद भी नेपाल सरकार की निद्रा भंग नहीं हो रही है. मधेशी लोग अपना अधिकार लेकर हीं दम लेंगे, चाहे जितनी भी कुरबानी क्यों न देनी पड़े. मौके पर ओमप्रकाश महतो, राम प्रकाश सिंह, अशोक कुमार सिंह, राम चरित्र सहनी, शंकर सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. इधर गौर नगरपालिका वार्ड संख्या-दो एवं तीन के मधेशी मोरचा कार्यकर्ताओं ने शहर में विशाल जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग परंपरागत हथियार लेकर चल रहे थे. सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गयी. नो-मेंस लैंड पर धरना व नाकेबंदी से गौर-बैरगनिया रोड पर आवागमन ठप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें