17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस चालक और स्कॉर्पियो सवार में भिड़ंत

बस चालक और स्कॉर्पियो सवार में भिड़ंत फोटो-7 क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो व मौजूद पुलिस अधिकारी, 8 खड़ी बसदोनों गुट ने लगाया मारपीट और छिनतई का आरोपबस चालक ने कहा, पांच हजार रुपये छीने गयेस्कॉर्पियो चालक का आरोप, 15 हजार व चेन लूट लियासीतामढ़ी. नगर के डुमरा रोड स्थित गणेश पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात […]

बस चालक और स्कॉर्पियो सवार में भिड़ंत फोटो-7 क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो व मौजूद पुलिस अधिकारी, 8 खड़ी बसदोनों गुट ने लगाया मारपीट और छिनतई का आरोपबस चालक ने कहा, पांच हजार रुपये छीने गयेस्कॉर्पियो चालक का आरोप, 15 हजार व चेन लूट लियासीतामढ़ी. नगर के डुमरा रोड स्थित गणेश पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात बस चालक और स्कॉर्पियो सवार के बीच भिड़ंत हो गयी. दोनों पक्ष की ओर से एक दूसरे पर टक्कर मारने व मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया गया है. अमर ज्योति बस(बीआर 06पीबी 4751) के चालक सिंगरहिया(सहियारा) निवासी राकेश कुमार ने मेहसौल ओपी में दिये गये आवेदन में बताया है कि रात करीब 10 बजे सवारी उतारने के क्रम में स्कॉर्पियो गाड़ी(बीआर 06टीसी 68) पर सवार चार व्यक्ति गाड़ी को घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने के बाद मोबाइल और पांच हजार रुपये छीन लिए. चारों शराब के नशे में धुत थे. स्कॉर्पियो का मालिक भी गाड़ी में बैठा था. मारपीट करनेवाला सत्येंद्र कुमार पिता उमाशंकर यादव रीगा थाना क्षेत्र के कटहारा(वार्ड संख्या-पांच) गांव का रहनेवाला है. वहीं दूसरे गुट से सत्येंद्र कुमार ने बस चालक एवं स्टाफ पर मारपीट करने के बाद गले से सोने की चेन एवं 15 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है. बस की ठोकर से स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त होने की भी बात कही है. मेहसौल ओपी प्रभारी सैफ अहमद खान ने बताया कि दोनों पक्ष के आरोपों की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें