10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने पूछा, क्या देख रहे हैं मीडिया में

डीएम ने पूछा, क्या देख रहे हैं मीडिया में अब तक नहीं सुलझा डीइओ व कर्मियों के विवाद का प्रकरणडुमरा. डीइओ जयप्रकाश शर्मा व उनके कर्मियों लक्ष्मण कुमार व सुशांत कुमार के बीच उत्पन्न विवाद की सूचना भले ही डीइओ के स्तर से अब तक डीएम को नही दी गयी है, पर मीडिया में आयी […]

डीएम ने पूछा, क्या देख रहे हैं मीडिया में अब तक नहीं सुलझा डीइओ व कर्मियों के विवाद का प्रकरणडुमरा. डीइओ जयप्रकाश शर्मा व उनके कर्मियों लक्ष्मण कुमार व सुशांत कुमार के बीच उत्पन्न विवाद की सूचना भले ही डीइओ के स्तर से अब तक डीएम को नही दी गयी है, पर मीडिया में आयी खबरों से करीब-करीब डीएम को पूरा माजरा समझ में आ गया है. सोमवार को जिला स्थापना समिति की बैठक में डीएम राजीव रौशन को अचानक उक्त मामला याद आ गया. उन्होंने तुरंत डीइओ श्री शर्मा की खोज की. वे नही थे. डीइओ के बदले डीपीओ इफ्तेखार अहमद बैठक में आये थे. श्री अहमद से डीएम ने पूछा कि मीडिया में विभाग से संबंधित क्या देख रहे है ? तब श्री अहमद ने उन्हें बताया कि पूर्व में उक्त दोनों कर्मियों का यहां से स्थानांतरण कर दिया गया था. विभागीय निदेशक द्वारा दोनों का डीइओ कार्यालय में योगदान कराने से संबंधित पत्र प्राप्त हो चुका है, लेकिन डीइओ के नाम का प्रतिलिपि नहीं होने के कारण उनका योगदान नहीं लिया जा रहा है. इस मामले में डीइओ की अब तक की कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीएम श्री रौशन ने कहा कि पत्र की वास्तविकता की पुष्टि हो जाने के बाद कर्मियों का योगदान नहीं लेना प्रशासनिक उदासीनता है. इधर, डीइओ श्री शर्मा ने बताया कि वे मुख्यालय में नहीं हैं. विभागीय कार्य से आरडीडीइ कार्यालय मुजफ्फरपुर आये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें