मोहे भा गया वंशी वाला बनी मैं जोगनिया… फोटो-4 फूल मालाओं से सजे श्याम बाबा, 3 अखंड पाठ करती महिलाएं, 2 भजन प्रस्तुत करती कलाकार श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर भक्ति भाव में डूबे रहे श्रद्धालुसैंकड़ों फूल मालाओं से हुआ श्याम बाबा का शृंगारमहिला श्रद्धालुओं ने संगीतमय श्लोक से किया बाबा का गुणगान सीतामढ़ी. श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर रविवार की देर रात तक श्रद्धालु भक्ति-संगीत में डूबे रहे. नगर के खेमका कॉलोनी स्थित श्याम कुंज श्रीश्याम मंदिर में सुबह से ही इसकी तैयारियां की जा रही थी. सुबह श्रीश्याम बाबा का सैंकड़ों फूल मालाओं से शृंगार किया गया और मंदिर परिसर को रंगीन बल्ब व बैलून से सजाया गया. शृंगार के बाद महा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने परिवार, बंधु बांधवों सहित सुख, शांति और समृद्धि के बाबा का दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. आयोजन के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सुंदरका ने बताया कि जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा सात घंटे तक अखंड पाठ का आयोजन आकर्षन का केंद्र रहा. पाठ में महिलाओं द्वारा संगीतमय श्लोकों से बाबा के रुप, महिमा और भक्तों पर बरसती कृपा का गुणगान किया गया. वहीं आधुनिक ढंग से केक काट कर बाबा का जन्मोत्सव अनूठे ढंग से मनाया गया, जिसमें युवा लड़के लड़कियों ने उत्साह के साथ भाग लिया. अखंड ज्योत के साथ भजन कीर्तनदेर रात तक अखंड ज्योत के साथ कोलकाता से आयी मंडली द्वारा सुमधुर भजन कीर्तन के साथ रात भर जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोलकाता से विजय गुलशन व पायल के मीठे भजन में ‘अपनी दिल का हाल सुनावन आया हां, मैं तो अपने सांवरे ने देखन आया हैं’, ‘मोहे भा गया वंशी वाला मैं हो गयी जोगनिया, बनी मैं जोगनिया’ आदि बोल पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमने को मजबूर रहे. जयकारा से गूंजा मंदिर का कोना-कोनावहीं पूरा मंदिर परिसर बाबा के लिए भक्तों की पुकार ‘हारे के सहारे, बाबा श्याम हमारा’ से गूंजता दिखा. जन्मोत्सव कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रिंस मोहता, पुनीत सोनी, संजय हिसारिया, अजय सोनी, नवीन परशुरामपुरिया, विशाल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, दिलीप, युगल गाड़िया, साकेत शर्मा, प्रमोद सर्राफ, राजू गोयनका, पंकज गोयनका, प्रियंका लक्कड़, अनु खेमका, राहुल माखरिया, पूजा सोनी, बजरंग गाडिया, नीरज कुमार गोयनका, खुशबू अग्रवाल, कन्हैया सोनी समेत सैकड़ों स्त्री-पुरुष व बच्चों ने अपनी सहभागिता दिखायी.
BREAKING NEWS
मोहे भा गया वंशी वाला बनी मैं जोगनिया…
मोहे भा गया वंशी वाला बनी मैं जोगनिया… फोटो-4 फूल मालाओं से सजे श्याम बाबा, 3 अखंड पाठ करती महिलाएं, 2 भजन प्रस्तुत करती कलाकार श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर भक्ति भाव में डूबे रहे श्रद्धालुसैंकड़ों फूल मालाओं से हुआ श्याम बाबा का शृंगारमहिला श्रद्धालुओं ने संगीतमय श्लोक से किया बाबा का गुणगान सीतामढ़ी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement