17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदगी व मौत के बीच ट्रैफिक बने बाधा

जिंदगी व मौत के बीच ट्रैफिक बने बाधा फोटो-12 बाइक से संजय को ले जाते सहकर्मी, 13 एंबुलेंस में बैठा जख्मी व उमड़ी भीड़, 14 नर्सिंग होम के बाहर खड़े शुभचिंतकअपराधियों की गोली के शिकार बने पंप कर्मी संजय रायकारगिल चौक से मेहसौल चौक तक लगी रही वाहनों की कतारस्कॉर्पियो पर लाद कर संजय को […]

जिंदगी व मौत के बीच ट्रैफिक बने बाधा फोटो-12 बाइक से संजय को ले जाते सहकर्मी, 13 एंबुलेंस में बैठा जख्मी व उमड़ी भीड़, 14 नर्सिंग होम के बाहर खड़े शुभचिंतकअपराधियों की गोली के शिकार बने पंप कर्मी संजय रायकारगिल चौक से मेहसौल चौक तक लगी रही वाहनों की कतारस्कॉर्पियो पर लाद कर संजय को लाया जा रहा था सदर अस्पतालप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. नगर में बेतरतीब ट्रैफिक जाम ने सोमवार को अपराधियों की गोली के शिकार संजय राय की जान पर बन आयी थी. डुमरा थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के कर्मी संजय को कैश लुटने के बाद अपराधियों ने गोली मार कर बुरी तरह घायल कर दिया था. खून से लथपथ संजय को तत्काल इलाज की जरूरत थी. उसके सहकर्मी स्कॉर्पियो गाड़ी से लेकर सदर अस्पताल के लिए चले थे, लेकिन नगर के व्यस्ततम कारगिल चौक, राजोपट्टी एवं मेहसौल चौक पर ट्रैफिक की रेलमपेल के बीच स्काॅर्पियो फंस गयी और उसमें सवार संजय की जान भी. तत्क्षण संजय को लेकर उसके सहयोगी बगलगीर चिकित्सक डॉ शैलेंद्र कुमार के निजी क्लिनिक पर पहुंचे. वहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर रक्त प्रवाह को तत्काल रोका गया. उपचार के बाद संजय को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया, लेकिन कारगिल चौक पर लगी जाम ने सारी कवायद पर पानी फेर दिया. जाम से बाहर निकालना बनी चुनौती त्वरित उपचार के बाद भी संजय को ट्रैफिक जाम से बाहर निकालना पुलिस के लिए 45 मिनट तक चुनौती बनी रही. बाद में खून से लथपथ संजय को उसके सहकर्मी बाइक पर बैठा कर गली होकर निकालने का प्रयास किया. ट्रैफिक से निकालने के लिए नगर थाना पुलिस का सहयोग लेना पड़ा, तब जाकर संजय को बाइपास रोड बस स्टैंड स्थित प्रभास पेट्रोलियम पहुंचाया गया. वहां सहकर्मी एंबुलेंस पर लाद कर एनएच-77 छोड़ कर मधुबन के रास्ते मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुआ. प्रतिदिन आदतन बन चुकी शहर की ट्रैफिक मरीजों की जान पर भी आफत बन गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें