बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन रविवार को सौवें दिन भी जारी रहा. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रौतहट जिले के शिवनगर बाजार पर नेपाल मजदूर किसान पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष नारायण मान बिजुकच्छे का पुतला फूंका. कार्यकर्ता श्री बिजुकच्छे समेत नेपाल सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे.
मोरचा कार्यकर्ताओं ने बताया कि श्री बिजुकच्छे द्वारा लगातार मधेश एवं मधेशियों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. मोरचा नेता मदन चौधरी के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान सरोज चौधरी, देवेंद्र चौधरी, हरेंद्र चौधरी, राजेंद्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. उधर गौर-बैरगनिया पर रिले अनशन पर बैठे मोरचा कार्यकर्ताओं का धरना व नाकेबंदी जारी है.
तस्करी की दो दर्जन गाय पकड़ीमोरचा कार्यकर्ताओं ने जिले के पोठियाही गाविस में तस्करी कर भारत लायी जा रही दो दर्जन गाय पकड़ा है. गरुड़ा संघर्ष समिति के संयोजक बृज किशोर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तस्करी की उक्त गाय को नियंत्रण में लिया.
पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर कई वाहन फंसावहीं सप्तरी जिले के भारदह में पुलिस फायरिंग के दौरान दो मधेशी कार्यकर्ता के मारे जाने एवं दर्जनों के घायल होने के बाद रौतहट जिले से गुजरनेवाली पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर आवागमन ठप हो गया है.
आंदोलनकारी अब पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर भी उतर गये हैं, जिसके कारण सुरक्षा की दृष्टि से चंद्रनिगाहपुर में 58 बस, 17 ट्रक, तीन टैंकर एवं एक जीप रुका पड़ा है. इन गाड़ियों को पुलिस सुरक्षा में पूर्वांचल की ओर ले जाया जा रहा है. इस राजमार्ग पर आवागमन अवरुद्ध रहने से कई यात्री फंसे हुए हैं.
सिरसिया चौक पर छह बाइक में तोड़फोड़रौतहट जिले के विभिन्न स्थानों पर आंदोलनकारियों द्वारा बाइक में तोड़फोड़ जारी है. गौर नगरपालिका वार्ड संख्या-13 के सिरसिया चौक पर आंदोलनकारियों ने छह बाइक में तोड़फोड़ की. बाइक की ईंधन टंकी खोल कर तेल की मात्रा की गहन जांच की जा रही है. आंदोलन के दौरान पिछले एक सप्ताह में सैकड़ों बाइक में तोड़फोड़ की गयी है.