हाजत से बंदी के फरार होने की प्राथमिकी सीतामढ़ी. स्थानीय व्यवहार न्यायालय के हाजत की एक दीवार में होल कर एक बंदी के फरार हो जाने के मामले में सहायक अवर निरीक्षक जयराम राय ने डुमरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री राय मार्च 14 से ही कोर्ट हाजत पर प्रतिनियुक्त हैं. प्राथमिकी में कहा है कि मंडल कारा से दो बार कैदी वैन से 112 बंदियों को कोर्ट हाजत में लाया गया. न्यायालय में उपस्थित कराने के बाद 76 बंदी को कैदी भान से मंडल कारा पहुंचा दिया गया. पुन: 36 बंदी को लेने के लिए कोर्ट हाजत पहुंचे. यहां पर पहरा पर तैनात हवलदार उपेंद्र सिंह व सुरेश पासवान ने उन्हें बताया कि हाजत के शौचालय में पीछे से बड़ा होल दिख रहा है. बंदियों का मिलान करने पर 35 थे. बंदी रोहित राउत नहीं था. वह उसी होल होकर फरार हो गया था. श्री राय ने कहा है कि रोहित राउत व विक्की कुमार उर्फ बंठा को एक साथ कोर्ट में उपस्थित कराया गया था. उन्हें विश्वास है कि नगर के कोर्ट बाजार निवासी रोहित राउत व नोनिया टोल निवासी विक्की कुमार ने एक षडयंत्र कर हाजत की दीवार में होल किया. विक्की पर रोहित को कोर्ट हाजत से फरार कराने में मदद करने का आरोप लगाया गया है. डुमरा पुलिस ने प्राथमिकी कांड संख्या-313/15 दर्ज करने के साथ हीं मामले के अनुसंधान का जिम्मा बिकाऊ राम को सौंपा है.
BREAKING NEWS
हाजत से बंदी के फरार होने की प्राथमिकी
हाजत से बंदी के फरार होने की प्राथमिकी सीतामढ़ी. स्थानीय व्यवहार न्यायालय के हाजत की एक दीवार में होल कर एक बंदी के फरार हो जाने के मामले में सहायक अवर निरीक्षक जयराम राय ने डुमरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री राय मार्च 14 से ही कोर्ट हाजत पर प्रतिनियुक्त हैं. प्राथमिकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement