प्रखंडों में महावीरी झंडे का आयोजन फोटो नंबर- 27 ओलीपुर का झंडा, 28 तरियानी का झंडा, 31 रून्नीसैदपुर का झंडा, 32 पुपरी का झंडा, 33 करतब दिखाते लोग बेलसंड. प्रखंड के ओलीपुर, माची, चंदौली व अन्य गांवों में रविवार को महावीरी झंडे का आयोजन किया गया. मौके पर मेले भी लगा था. बच्चों ने मेले का खूब लुत्फ उठाया. रून्नीसैदपुर. प्रखंड के सिरखिरिया गांव स्थित पुरानी बाजार के समीप दो दिवसीय महावीरी झंडे का आयोजन किया गया था, जिसका समापन शनिवार को हो गया. झंडा देखने के लिए आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग आये थे. वही बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के साधन थे. इस अवसर पर गांव के युवकों द्वारा ‘महाराणा प्रताप’ नामक नाटक का मंचन किया जाना है. मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आयोजन समिति के सदस्य मुखिया नीलम देवी, पूर्व मुखिया रामनाथ राय, पूर्व पंसस राधा रमण मेहता, सीता देवी, पंसस रीना देवी, राजेंद्र राय, राजेश साह, बृजनंदन महतो व मनोज मेहता समेत अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. पुपरी. प्रखंड के मधुबनी गांव में दिन दिवसीय महावीरी झंडे मेला शुरू हुआ. मेले में लोगों द्वारा करतब दिखाया गया. मौके पर झंडा युवा कमेटी के अध्यक्ष रामा राय, सचिव कर्पूरी राय, सदस्य सरोज साह, विमलेश, रामइश्वर राय, रामदेव साह, सुशील यदुवंशी, शंभु राय, श्याम राय व लखी कुमार समेत अन्य मौजूद थे. तरियानी. प्रखंड के फतहपुर गांव में महावीरी झंडा हुआ. यहां 25 वर्षों से झंडे का आयोजन होता आ रहा है. फतहपुर हाइस्कूल परिसर में मेला लगा हुआ था. मौके पर जिप के पूर्व अध्यक्ष मनीष कुमार, पूर्व मुखिया नीरज कुमार, मुखिया उपेेंद्र साह, झंडा समिति के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, राम शंकर सिंह, सतीश कुमार समेत अन्य मौजूद थे. खाजेपुर गांव में भी महावीरी झंडे हुआ. विधि व्यवस्था को ले आयोजक राम सागर ठाकुर, संजय कुमार सिंह व नवल सिंह मुस्तैद रहे. थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद भी दलबल के साथ मौजूद थे.
प्रखंडों में महावीरी झंडे का आयोजन
प्रखंडों में महावीरी झंडे का आयोजन फोटो नंबर- 27 ओलीपुर का झंडा, 28 तरियानी का झंडा, 31 रून्नीसैदपुर का झंडा, 32 पुपरी का झंडा, 33 करतब दिखाते लोग बेलसंड. प्रखंड के ओलीपुर, माची, चंदौली व अन्य गांवों में रविवार को महावीरी झंडे का आयोजन किया गया. मौके पर मेले भी लगा था. बच्चों ने मेले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement