14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत-प्रतिशत बच्चों को पिलाएं दो बूंद जिंदगी की

शत-प्रतिशत बच्चों को पिलाएं दो बूंद जिंदगी की फोटो नंबर- 17 पोलियो का खुराक पिलाते डीएम. डुमरा. जिले में रविवार से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू हो गया. इस दौरान डीएम राजीव रौशन ने डुमरा पीएचसी में नवजात बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाया और इस अभियान का विधिवत शुभारंभ किया. डीएम ने अभियान […]

शत-प्रतिशत बच्चों को पिलाएं दो बूंद जिंदगी की फोटो नंबर- 17 पोलियो का खुराक पिलाते डीएम. डुमरा. जिले में रविवार से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू हो गया. इस दौरान डीएम राजीव रौशन ने डुमरा पीएचसी में नवजात बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाया और इस अभियान का विधिवत शुभारंभ किया. डीएम ने अभियान से जुड़े अधिकारियों को 0-5 वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. 613533 को खुराक का लक्ष्य अभियान के तहत जिले के पांच लाख 53 हजार 831 घरों के छह लाख 13 हजार 533 बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य है. इसके लिए 1223 दल का गठन किया गया है. 188 ट्रांजिट दलों को लगाया गया है. खुराक से एक भी बच्चा वंचित न रहे, के लिए 47 मोबाइल दल व एक-एक व्यक्ति का 17 दल लगाया गया है. पर्यवेक्षण के लिए 479 कर्मियों की तैनाती की गयी है. मौके पर प्रभारी सीएस डाॅ राजेंद्र दास, डीआइओ डाॅ केडी पूर्वे, एसआरसी विवेक कुमार, एसएमओ डाॅ कुमुद रंजन, डाॅ जतीन ठक्कर, पीएचसी प्रभारी डाॅ कामेश्वर प्रसाद, विजय शंकर पाठक, मनोज ठाकुर, विकेश कुमार, अनुपमा सिंह व संतोष कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें