24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूतही में महावीरी झंडे का समापन

भूतही में महावीरी झंडे का समापन फोटो नंबर-43, करतब दिखाते झंडा में शामिल लोग, 44, 180 फीट का आकर्षक झंडाआकर्षण का केंद्र बना रहा 180 फीट का झंडासोनबरसा. उत्साह व उमंग के साथ गुरुवार को भूतही महावीरी झंडे का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में परंपरागत हथियार से लैस होकर झंडा में शामिल पुरुष, […]

भूतही में महावीरी झंडे का समापन फोटो नंबर-43, करतब दिखाते झंडा में शामिल लोग, 44, 180 फीट का आकर्षक झंडाआकर्षण का केंद्र बना रहा 180 फीट का झंडासोनबरसा. उत्साह व उमंग के साथ गुरुवार को भूतही महावीरी झंडे का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में परंपरागत हथियार से लैस होकर झंडा में शामिल पुरुष, महिला व बच्चों के बीच 180 फीट का झंडा आकर्षण का केंद्र बना रहा. फुलकाहा गांव से निकाला गया महावीरी झंडा कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच भुतही रैन पर पहुंचा. झंडे के आयोजन के दौरान पूरी तरह शांति व्यवस्था बनी रही. करतब से रोमांचित होते रहे खिलाड़ीमहावीरी झंडे में शामिल खिलाड़ियों ने परंपरागत हथियार का करतब दिखा कर दर्शकों में रोमांच पैदा कर दिया. कई राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता भी करतब में शामिल हुए. इस दौरान मौके पर एसडीओ संजय कृष्ण, सदर डीएसपी राजीव रंजन, बीडीओ कामिनी देवी, सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी, कन्हौली थानाध्यक्ष विकास कुमार राय, भुतही ओपी प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह के अलावा बड़ी संख्या में सीआरपीएफ, एसएसबी जवान व सैप जवान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मौजूद थे. इस दौरान पूर्व प्रमुख संजय कुमार, मुखिया नागेंद्र पूर्वे, भाजपा नेता मनोज बैठा, सदरे आलम, नटू खां, पूर्णेंदु कुशवाहा, शिक्षक राजकिशोर राउत, उप प्रमुख अहिराज शैलेंद्र भूषण, सामाजिक कार्यकर्ता कमर अख्तर, मुखिया हबीबुल रहमान उर्फ मुंशी जी, संजय पूर्वे, वीरेंद्र पंजियार व मिथलेश यादव समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें