श्री अग्रसेन महाराज की निकली शोभायात्रा फोटो-4, 5 शोभायात्रा में शामिल महिला पुरुष व बच्चे, 6, 7 श्री अग्रसेन व हनुमान जी की झांकीबिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में कार्यक्रमप्रतिकात्मक झांकी में भगवान शंकर समेत अन्य देवी देवता शामिलपुपरी. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में गुरुवार को श्री अग्रसेन जी महाराज की विशाल शोभायात्रा एवं झांकी निकाली गयी. जिसमें विभिन्न देवी-देवताओं यथा भगवान शंकर, नारद, हनुमान, श्री गणेश, दुर्गा, लक्ष्मी एवं काली(देवी) आदि की झांकी शामिल थी. शाखा के अध्यक्ष मनोज कुमार केजरीवाल एवं कार्यक्रम संयोजक पंकज बाजोरिया की संयुक्त देखरेख में नगर के जालान अतिथि भवन से निकली उक्त शोभायात्रा सह झांकी स्टेशन रोड, टावर चौक, कर्पूरी चौक, विद्यापति चौक, झझिहट रोड, धर्मशाला रोड होते हुए यात्रा सह झांकी पुन: अतिथि भवन पहुंच कर समापन हुआ. यात्रा के दौरान ज्योति पताका के साथ अग्रसेन जी महाराज की जयकारा से नगर गुंजायमान हो उठा. नगर में यात्रा के क्रम में झांकी पर पुष्प वर्षा व आरती आदि भी कई स्थलों पर किया गया. संयोजक ने बताया कि श्री अग्रसेन जी महाराज की 5139 वीं जयंती पर यह यात्रा व झांकी निकाली गयी है. यात्रा में डॉ रामनाथ प्रसाद, मनोज केजरीवाल, सुशील केजरीवाल, पंकज बाजोरिया, ब्रजेश जालान, भास्कर जोशी, शिबू बागला, रमेश केडिया, रौनक केडिया, केके मित्तल, वार्ड आयुक्त ममता शर्मा, संजीत मित्तल, मनोज जालान, कृष्ण कुमार जालान, श्याम बिहारी केजरीवाल, मीना केजरीवाल, रोहित समेत अन्य शामिल थे.
BREAKING NEWS
श्री अग्रसेन महाराज की निकली शोभायात्रा
श्री अग्रसेन महाराज की निकली शोभायात्रा फोटो-4, 5 शोभायात्रा में शामिल महिला पुरुष व बच्चे, 6, 7 श्री अग्रसेन व हनुमान जी की झांकीबिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में कार्यक्रमप्रतिकात्मक झांकी में भगवान शंकर समेत अन्य देवी देवता शामिलपुपरी. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में गुरुवार को श्री अग्रसेन जी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement