28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बिल बना भुगतान लेने की कोशिश

अवैध बिल बना भुगतान लेने की कोशिश रिटायर प्रधान ने एक शिक्षक को किया बेनकाब बेलसंड के मवि भरवारी टोल का मामला बेलसंड. प्रखंड के एक शिक्षक द्वारा अनुपस्थित अवधि का अवैध रूप से बिल बना कर वेतन भुगतान लेने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अब यह संभव नहीं हो पायेगा. कारण कि […]

अवैध बिल बना भुगतान लेने की कोशिश रिटायर प्रधान ने एक शिक्षक को किया बेनकाब बेलसंड के मवि भरवारी टोल का मामला बेलसंड. प्रखंड के एक शिक्षक द्वारा अनुपस्थित अवधि का अवैध रूप से बिल बना कर वेतन भुगतान लेने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अब यह संभव नहीं हो पायेगा. कारण कि बीइओ को इसकी लिखित सूचना दे दी गयी है. क्या है पूरा मामला उक्त स्कूल के प्रधान शिक्षक रहे सुबोध कुमार सिन्हा ने बीइओ को एक आवेदन देकर शिक्षक राम हृदय बैठा को बेनकाब कर दिया है. श्री बैठा पर कार्रवाई तय माना जा रहा है. उक्त शिक्षक पर स्कूल के भवन मद की राशि के गबन का भी आरोप है. इस बाबत उनके खिलाफ दिसंबर 13 में बीइओ द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वारंट निकलने के बाद श्री बैठा 10 दिसंबर 13 से बिना सूचना के स्कूल से गायब हो गये. श्री सिन्हा ने बीइओ को बताया है कि 19 दिसंबर 13 को उनकी तबीयत बिगड़ गयी और वे अवकाश पर चले गये. प्रभारी प्रधान के रूप में किरण कुमारी थी. 26 दिसंबर 13 को श्री बैठा प्रभारी प्रधान रही किरण कुमारी को अवकाश का आवेदन देकर चले गये. इस बीच गबन के आरोप में श्री बैठा जेल चले गये. छह मई 14 को वे जेल से बाहर आये. स्कूल की उपस्थिति पंजी में श्री बैठा के नाम के सामने अवकाश भर दिया गया था. जेल से लौटने पर श्री बैठा ने 19 दिसंबर 13 से पांच मई 14 तक की हाजिरी बना ली और वेतन विपत्र भी बनवा लिया. वे वेतन का भुगतान उठा पाते, इससे पूर्व हीं श्री सिन्हा ने मामले को उजागर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें