सीतामढ़ी : विस चुनाव को लेकर अंतिम दिन बुधवार को 45 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. उनमें सीतामढ़ी विस से 5, परिहार विस क्षेत्र से 2, रून्नीसैदपुर विस से 4, रीगा विस से 5, सुरसंड विस से 5, बथनाहा विस से 5, बेलसंड से 8 व बाजपट्टी से 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दिया.
इस क्रम में सीतामढ़ी विस क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रामकिशोर राय, राजपा प्रत्याशी अनुप महतो व निर्दलीय राकेश कुमार, चंद्रिका प्रसाद यादव व उमेश पासवान ने अपना नामांकन दिया.
इसी प्रकार परिहार विस से सीपीआई प्रत्याशी मो निजामुद्दीन अंसारी व लोकसेना प्रत्याशी देवेंद्र ठाकुर, रून्नीसैदपुर विस से भाजपा से गिरिजानंदन प्रसाद यादव, नेशनल जनता पार्टी से चौधरी खुशवंत सिंह, सीपीआई से देवेंद्र प्रसाद यादव व शिवसेना से मृगेंद्र कुमार, रीगा विस क्षेत्र से भारतीय जनहितकारी पार्टी से प्रेमरंजन कुमार सिंह, लोकतांत्रिक सर्वजन पार्टी से गोनौर दास व निर्दलीय मो अब्बास शेख, रणधीर कुमार व प्रियतम पासवान ने अपना नामांकन दाखिल किया.
इधर, सुरसंड विस क्षेत्र से सपा प्रत्याशी मनोज पूर्वे, बसपा से मुकेश कुमार सिंह, बमुपा से सत्यनारायण ठाकुर, सीपीआई से नवल किशोर राउत व निर्दलीय नवल मंडल ने अपना नामांकन दिया.
इधर बथनाहा विस क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रामचंद्र पासवान, राजपा से सुबोध राम, सकलोपा से भोला राम, रामपा से राघवेंद्र राम, भाकपा से साधु शरण दास, बाजपट्टी विस क्षेत्र से शिवसेना प्रत्याशी कुंदन कुमार सिंह, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से सनोवर प्रवीण, बमुपा, नेशनल जनता पार्टी से रंजू कुमारी, झारखंड मुक्ति मोरचा से अवधेश कुमार के अलावा देवेंद्र झा, मो शोएब खां, मो हबीबुर रहमान, रेखा देवी, अब्दुस सलाम व रेखा देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.
उधर, बेलसंड विस क्षेत्र से नेशनल जनता पार्टी (इंडियन) से दिलीप कुमार मिश्रा, वंचित समाज इंसाफ पार्टी से मो नूर आलम, गरीब जनता दल सेकूलर से उषा देवी के अलावा सुनीता सिंह, संजय कुमार, वैद्यनाथ प्रसाद, अंगेश कुमार व संजय सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.