फरजी तरीके से बेच दी मठ की जमीन ! सीतामढ़ी. जिले के विभिन्न मठ-मंदिरों की जमीन पर अवैध कब्जा व अवैध बिक्री का मामला समय-समय पर उजागर होता रहा है. इस पर अंकुश लगाने को लेकर लोगों की नजर धार्मिक न्यास बोर्ड पर लगी हुई है. इस क्रम में बथनाहा थाना क्षेत्र के पंथपाकड़ राम जानकी मठ की जमीन की अवैध बिक्री का ताजा मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में थाना क्षेत्र के खैरवी गांव निवासी फकीर चंद बैठा ने सदर एसडीओ को एक आवेदन देकर मठ की अवैध जमीन की बिक्री कर लिए जाने की शिकायत की है. श्री बैठा ने आवेदन में कहा है कि खैरवी गांव स्थित राम जानकी मठ की 5 डिसमिल जमीन को दोस्तपुर गांव निवासी भोगी लाल सिंह द्वारा स्थानीय लक्ष्मी राय के हाथों बेच दी गयी है. बताया है कि उक्त मठ की जमीन धार्मिक न्यास बोर्ड के अधीन आता है. उक्त जमीन पर आवेदक श्री बैठा वर्षों से खेती कर परिवार का भरण-पोषण करता आ रहा है. अवैध बिक्री के खिलाफ डीसीएलआर, सदर के न्यायालय में बटाइदारी वाद चल रहा है. जिसके कारण भोगी लाल सिंह व बटाइददार लक्ष्मी राय द्वारा मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी दिया जा रहा है. कहा है कि लक्ष्मी राय, मुकेश राय व उसके आदमी द्वारा दो दिनों के अंदर जमीन छोड़ने की धमकी दिए जाने के बाद सदर एसडीओ से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
BREAKING NEWS
फरजी तरीके से बेच दी मठ की जमीन !
फरजी तरीके से बेच दी मठ की जमीन ! सीतामढ़ी. जिले के विभिन्न मठ-मंदिरों की जमीन पर अवैध कब्जा व अवैध बिक्री का मामला समय-समय पर उजागर होता रहा है. इस पर अंकुश लगाने को लेकर लोगों की नजर धार्मिक न्यास बोर्ड पर लगी हुई है. इस क्रम में बथनाहा थाना क्षेत्र के पंथपाकड़ राम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement