23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाईचारा के बीच पर्व मनायेंगे दोनों समुदाय के लोग

भाईचारा के बीच पर्व मनायेंगे दोनों समुदाय के लोग बथनाहा. प्रखंड के कमलदह गांव के दोनों समुदाय के लोगों की बैठक बुधवार को स्थानीय पैक्स कार्यालय में मंडल भाजपा अध्यक्ष सह ग्रामीण माधवेंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें दुर्गा पूजा, मोहर्रम व महावीरी झंडा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक […]

भाईचारा के बीच पर्व मनायेंगे दोनों समुदाय के लोग बथनाहा. प्रखंड के कमलदह गांव के दोनों समुदाय के लोगों की बैठक बुधवार को स्थानीय पैक्स कार्यालय में मंडल भाजपा अध्यक्ष सह ग्रामीण माधवेंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें दुर्गा पूजा, मोहर्रम व महावीरी झंडा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में हिंदु व मुसलमान, दोनों समुदाय के सभी त्योहारों को आपसी भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. दोनों समुदाय के लोगों ने अलग-अलग 12 प्रस्ताव रखा. जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया. निर्णय लिया गया कि सभी त्योहारों पर दोनों समुदाय के लोग मिल कर गांव की साफ -सफाई करेंगे. वातावरण बिगाड़ने वाले व्यक्ति की पहचान कर सामाजिक व कानूनी स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. रोस्टर बना कर बुधवार की शाम से गांव के विभिन्न टोलों में दोनों समुदाय की बैठक होगी, जिसमें आपसी भाईचारा के साथ सभी त्योहारों को संपन्न कराने पर गहन विचार-विमर्श किया जायेगा. मौके पर पैक्स अध्यक्ष राम लगन सिंह, सुधीर गुप्ता, टिंकू कुमार, चंद्रदेव राम, जगदेव मंडल, मो मुसलिम, मो हबीबुल खान, मो अतीबुल रहमान व मो जुनैद खान समेत दोनों समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें