23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी सरकार में युवा वर्ग उपेक्षित : कुशवाहा

सीतामढ़ी : नगर के राजेंद्र भवन में बुधवार को जदयू नेता रामेश्वर कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व सांसद मीना देवी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 10 वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धियों को हर घर दस्तक देकर बताने की […]

सीतामढ़ी : नगर के राजेंद्र भवन में बुधवार को जदयू नेता रामेश्वर कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व सांसद मीना देवी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 10 वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धियों को हर घर दस्तक देकर बताने की अपील की. युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में युवा अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है.
युवाओं के मान व सम्मान की रक्षा के लिए फिर एक बार नीतीश कुमार को लाना होगा. पूर्व सांसद नवल किशोर राय, वरिष्ठ नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह एवं जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार ने नौजवानों व किसानों के साथ किये वादा को पूरा नहीं कर रही है. गन्ना उद्योग मंत्री डॉ. रंजू गीता एवं विधायक गुड्डी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री न्याय के साथ विकास किये हैं. इससे पूर्व रामेश्वर कुमार कुशवाहा की ओर से स्कूली बच्चों ने अतिथियों को महात्मा फुले मोमेंटो देकर सम्मानित व स्वागत किया गया.
ठाकुर चंदन जदयू में शामिल
भारतीय कांति शांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर चंदन कुमार सिंह जदयू में शामिल हो गए हैं.
पूर्व सांसद मीना देवी ने माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर जदयू नेता व जिला प्रभारी अरुण कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शोभा गुप्ता, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो. अमर सिंह, शंकर बैठा, किरण गुप्ता, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव आनंद बिहारी सिंह, सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, आरती प्रधान, प्रदीप कुशवाहा समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel