सीतामढ़ी. नगर के नाहर चौक राजोपट्टी के पास शुक्रवार को सघन वाहन चेेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें रेस ड्राइविंग व लहरिया कट वाहन चलाने वालों का वाहन जब्त किया गया, वहीं, 40 हजार रूपए बतौर जुर्माना चालान काटा गया. ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि नाहर चौक पर लहेरिया कट चलाने वाले बाइकर का छह हजार का चालान काटा गया. वहीं, उसका तत्काल ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कराया गया. बाइक जब्त कर लिया गया है. पुत्री के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी रीगा. थाना क्षेत्र के एक गांव के पिता ने अपने नाबालिग पुत्री के अपहरण कर लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमे लिखा है कि पुत्री स्कूल गयी थी. देर शाम तक नही लौटने के बाद खोजबीन शुरू किया. उसी क्रम में पता चला कि रामनगरा गांव के कनिया पोखर निवासी विनोद साह के पुत्र प्रभात कुमार उसे कही ले गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

