बथनाहा. थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान स्थानीय रानी पुल के पास से लावारिस पड़ा प्लास्टिक के बोरा में रखा 40 लीटर नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है. हालांकि तस्कर फरार हो गया. इस संदर्भ में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शराब के नशे में हंगामा करता व्यक्ति गिरफ्तार बथनाहा. थाना क्षेत्र की बथनाहा पश्चिमी पंचायत के बथनाहा गांव में बुधवार की शाम शराब के नशे में हल्ला हंगामा व परिजनों से मारपीट करते व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विंदेश्वर पासवान के पुत्र वीरेंद्र पासवान के रुप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है