फोटो : 6 अपराधी के साथ थानाध्यक्ष बैरगनिया : स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार की रात पताही गांव में छापेमारी कर राम निवास सिंह उर्फ बुलेट सिंह के शागिर्द मो दुलारे को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके घर के कमरे से एक सिंगल बैरल गन, तेज धारदार तलवार एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मो दुलारे की गिरफ्तारी की गयी है. उसने राम निवास सिंह उर्फ बुलेट सिंह के साथ मिल कर कई आपराधिक कांड को अंजाम दिया है. मो दुलारे के ऊपर मेजरगंज, बैरगनिया तथा पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाने में कई मामले दर्ज है. मेजरगंज थाना क्षेत्र के ससौला गांव के सरेह में डकैती की योजना बनाते वह बुलेट सिंह के साथ पकड़ा गया था. तब पुलिस ने दोनों के पास से जिंदा देसी बम एवं आर्म्स बरामद किया था. डॉ प्रदीप जायसवाल से रंगदारी मांगने के मामले में भी उस पर केस दर्ज हुआ था. छापेमारी में अनि शकील अहमद सैप बल के साथ शामिल थे.
हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
फोटो : 6 अपराधी के साथ थानाध्यक्ष बैरगनिया : स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार की रात पताही गांव में छापेमारी कर राम निवास सिंह उर्फ बुलेट सिंह के शागिर्द मो दुलारे को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके घर के कमरे से एक सिंगल बैरल गन, तेज धारदार तलवार एवं एक जिंदा कारतूस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement