सीतामढ़ी. जिले के रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर मेहंदीनगर गांव के पास बुधवार की शाम अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सीएसपी संचालिका के पति से 2.20 लाख रुपये लूट लिया. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह, रीगा थानाध्यक्ष संजीव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. जानकारी के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक शकुंतला सिंह पति के साथ शहर के मेन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से 3.50 बजे 2.20 रुपए निकाल कर अपने गांव रामनगरा के लिए बाइक से निकले थे. इसी दौरान किसी काम को लेकर शकुंतला सिंह बाइक से उतर गयी. पीड़ित हेमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घर जाने के दौरान करीब 4.35 बजे मेहंदी नगर गांव के समीप बाइक से पीछा कर आ रहे. अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने पीछे से पकड़ कर बाइक के साथ सड़क पर गिरा दिया. बाद में एक युवक पिस्तौल दिखाकर बाइक की डिक्की की चाबी छीन ली. डिक्की खोलकर बैग में रखा गया 2.20 रुपए निकाल लिया. बाद में बाइक पर सवार होकर रामनगरा की तरफ चला गया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अपाचे बाइक पर तीन युवक सवार थे, जो सभी 22-23 वर्ष का था. जो सभी हेमलेट व कपड़े से मुंह ढके हुए थे. स्थानीय लोगों ने अपराधियों के बढ़ रहे मनोबल को लेकर पुलिस से शिकायत की. अपराधी कहीं पर भी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. सदर एसडीपीओ ने बताया कि आसपास के गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है