22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार से 1470 बोतल शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 51वीं बटालियन के जवानों ने बाड़ा गांव में कार्रवाई कर कार से 1470 बोतल शराब जब्त किया है.

परिहार. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 51वीं बटालियन के जवानों ने बाड़ा गांव में कार्रवाई कर कार से 1470 बोतल शराब जब्त किया है. वहीं, एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के बाजीतपुर लगमा गांव निवासी राम प्रवेश महतो के पुत्र पंकज कुमार के रुप में की गयी है. तस्करी में प्रयुक्त कार व एक बाइक जब्त किया गया है. इस संबंध में एसएसबी सहायक उप निरीक्षक नवीन कुमार के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पूर्व के मामले का वारंटी गिरफ्तार

मेजरगंज. थाना पुलिस ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव में छापेमारी का स्थानीय मुन्ना सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध पूर्व के एक मामले में न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था.

81 लीटर नेपाली शराब व दो बाइक जब्त, तस्कर फरार

मेजरगंज. थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम पचहरवा चौक से 81 लीटर नेपाली शराब के साथ दो बाइक को जब्त किया. जबकि तस्कर फरार होने में सफल हो गया. इस संबंध में शुक्रवार को सुपर स्प्लेंडर बाइक (बीआर 30 एन 9893) तथा होंडा शाइन (बीआर 06 क्यू 2502) के ऑनर व अज्ञात तस्कर के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel