10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण भारत बंद को लेकर चलेगा जनसंपर्क अभियान

कर्ज मुक्ति समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर पर तेज होगा आंदोलन डॉ किशोर ने कहा- आठ को शहर नहीं भेजें दूध, सब्जियां और फल सीतामढ़ी : ढाई सौ किसान संगठनों के अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आठ जनवरी 2020 को ग्रामीण भारत बंद कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय […]

कर्ज मुक्ति समेत 21 सूत्री मांगों

को लेकर पर तेज होगा आंदोलन
डॉ किशोर ने कहा- आठ को शहर नहीं भेजें दूध, सब्जियां और फल
सीतामढ़ी : ढाई सौ किसान संगठनों के अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आठ जनवरी 2020 को ग्रामीण भारत बंद कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय किसान सभा, संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, जय किसान आंदोलन तथा अन्य किसान नेताओं की संयुक्त बैठक सोमवार को मोर्चा नेता डॉ आनंद किशोर की अध्यक्षता में नगर के मेहसौल चौक स्थित भाकपा कार्यालय प्रांगण में बैठक हुई.
बैठक में किसान आंदोलन की मुख्य मांगों कर्ज मुक्ति तथा स्वामीनाथन आयोग के आलोक में सभी कृषि उत्पादों के ड्योढ़ा दाम समेत केंद्र सरकार के किसान तथा श्रम विरोधी नीति सार्वजनिक क्षेत्रों की बिक्री समेत गन्ना के मूल्यवृद्धि नहीं करने तथा बकाया का भुगतान नहीं होने, एमएसपी पर धान की खरीद नहीं होने, नदियों का जल प्रबंधन होने समेत 21 सूत्री मांगों पर आंदोलन तेज करने तथा ग्रामीण भारत बंद को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में व्यापक प्रचार अभियान चलाने तथा शहरों में प्रवेश करनेवाले मुख्य सड़कों पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में किसानों व मजदूरों से जन-जागरण कर गांवों से शहरों में दूध, सब्जी, गन्ना, फल नहीं भेजने की अपील की गयी. बैठक में बंद की सफलता को लेकर 30 दिसंबर को खैरवा, पुनौरा, दो जनवरी को लगमा, बाजीतपुर एवं 28 दिसंबर को भवदेपुर तथा बरियारपुर में किसानों की बैठक तथा ग्रामीणों से जनसंपर्क का भी निर्णय लिया गया.
मौके पर वरिष्ठ नेता केदार शर्मा, जयप्रकाश राय, विश्वनाथ बुंदेला, आफताब अंजुम, लालबाबू मिश्र, जलंधर यदुवंशी, रामबाबू सिंह, प्रो दिगंबर ठाकुर, भरत सिंह, मोहन नायक, मो ग्यासुद्दीन, सुरेश प्रसाद यादव, किशनदेव पासवान, मुरारी यादव, उदय पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें