सीतामढ़ी : शहर के गुदरी बाजार में शुक्रवार की दोपहर चोरी का सामान बेचने गये युवक को आसपास के लोगों के सहयोग से दुकानदार ने पकड़ लिया. मारपीट के बाद सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़े गये युवक की पहचान नगर के कोट बाजार पानी टंकी निवासी गोपाल राउत के रूप में की गयी है.
इस संबंध में नगर के गोला रोड वार्ड नंबर-12 निवासी गोपाल कुमार ने नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि आरोपी उसके घर स्थित गोदाम से एक कार्टन मैगी नूडल्स चोरी कर लिया था. चोरी का सामान लेकर वह गुदरी बाजार स्थित उसके ही दुकान पर पहुंचा था.
सामान पहचानने के बाद उसे पकड़कर पूछताछ की गयी, तब पता चला कि आरोपी उसके ही गोदाम से मैगी नूडल्स की चोरी किया है. नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.