21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवहर यूको बैंक लूटकांड का खुलासा : 30.86 लाख रुपये बरामद, हथियार के साथ छह धराये

एक पिस्तौल, दो गोलियां, छह मोबाइल, सात एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त दो बाइकें जब्त शिवहर (सीतामढ़ी) : पुलिस ने यूको बैंक लूटकांड का खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 30 लाख 86 हजार 380 रुपये बरामद कर लिया है. इस कांड में शामिल सभी छह अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त […]

एक पिस्तौल, दो गोलियां, छह मोबाइल, सात एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त दो बाइकें जब्त
शिवहर (सीतामढ़ी) : पुलिस ने यूको बैंक लूटकांड का खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 30 लाख 86 हजार 380 रुपये बरामद कर लिया है. इस कांड में शामिल सभी छह अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस ने एक पिस्तौल, दो कारतूस, छह मोबाइल, सात एटीएम कार्ड, घटना में प्रयुक्त दो बाइकें बरामद की हैं.
इस मामले में पुलिस ने मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाने के मीनापुर तुर्की निवासी धीरज कुमार, सीतामढ़ी के बेलसंड थाने के पताही निवासी दीपू कुमार व शिवम कुमार को गिरफ्तार किया है. एक मुजफ्फरपुर रिमांड होम का है, जो इस घटना का मास्टरमाइंड है. वह भी मीनापुर तुर्की का रहने वाला है. वहीं, अखाड़ा घाट थाने के नाजीरपुर निवासी निखिल कुमार को बाइक लूटकांड में पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वह मुजफ्फरपुर मंडल कारा में बंद है.
आइसीआइसीआइ व यूको बैंक लूट में समानता : पुलिस ने अनुसंधान के दौरान पाया कि पांच अक्तूबर, 2019 को मुजफ्फरपुर में आइसीआइसीआइ बैंक में लूट की घटना हुई थी. इस घटना वं यूको बैंक लूटकांड में काफी समानता है.
जांच के दौरान पता चला कि घटना को अंजाम देने वाला दीपू कुमार दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस से हैदराबाद के लिए निकल गया है. एसपी रेल पटना, मुगलसराय जीआरपी और आरपीएफ मुगलसराय के सहयोग से शिवहर पुलिस ने दीपू कुमार को मुगलसराय के पास गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दीपू ने कई खुलासे किये. उसकी निशानदेही पर छापेमारी शुरू की गयी.
28 अक्तूबर को "32 लाख 33 हजार की हुई थी लूट
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित यूको बैंक में 28 अक्तूबर, 2019 को अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में 32 लाख 33 हजार 760 रुपये की लूट की गयी थी. इस मामले में एसपी के नेतृत्व में 11 सदस्यीय एसआइटी की टीम गठित की गयी थी.
रिमांड होम में रहने वाला है मास्टरमाइंड
एसपी ने बताया कि मुजफ्फरपुर के आईसीआईसीआई बैंक एवं शिवहर यूको बैंक लूट कांड का मास्टरमाइंड मुजफ्फरपुर रिमांड होम में रहने वाला है.
उसने अपने सहयोगियों के साथ इस घटना को अंजाम देने की योजना बनायी थी. रिमांड होम से छुट्टी लेकर घटना को अंजाम दिया था. वह अक्सर रिमांड होम से छुट्टी लेकर बैंक लूटता था. वह वैशाली जिला के कुछ अपराधियों से हथियार प्राप्त करता था. लुट की रकम मेंं से अधिकांश अपने पास रखता है. थोड़ा-थोड़ा अपने सहयोगियों के बीच बांटता है. एसपी ने बताया कि इस घटना में अपराधियों सहित एक बड़े सिंडिकेट का भी हाथ है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel