परसौनी : थाना क्षेत्र के देमा टोला पमरा पुल चौक स्थित मंडल मार्केट में अवस्थित उपेंद्र वस्त्रालय से चोरों ने पीछे से दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर नगदी समेत हजारों की चोरी कर ली.
Advertisement
कपड़ा दुकान से हजारों की चोरी, प्राथमिकी
परसौनी : थाना क्षेत्र के देमा टोला पमरा पुल चौक स्थित मंडल मार्केट में अवस्थित उपेंद्र वस्त्रालय से चोरों ने पीछे से दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर नगदी समेत हजारों की चोरी कर ली. घटना गुरुवार की देर रात्रि की है. इस बाबत दुकान मालिक उपेंद्र साह ने शुक्रवार को थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज […]
घटना गुरुवार की देर रात्रि की है. इस बाबत दुकान मालिक उपेंद्र साह ने शुक्रवार को थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात्रि करीब आठ बजे वह दुकान बंद कर डुमरा थाना क्षेत्र के पड़री स्थित घर चला गया.
शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे दुकान खोला तो देखे की दुकान में तेज रौशनी हो रही थी, ऊपर नजर गया तो देखा कि एस्बेस्टस टूटा हुआ है, और अंदर समान बिखरे पड़े है. दुकान से गंजी, जांघिया, साड़ी, गंजी, जांघिया, बच्चों के कपड़े, शर्ट पैंट आदि कपड़े सहित गल्ले में रखा पांच हजार रुपया गायब था.
एएसआइ सीबी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement