21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से शहर हलकान, पैदल निकलना भी हुआ मुश्किल

शहर में कहीं नहीं दिख रहा ट्रैफिक नियंत्रण का माकूल इंतजाम सुबह 10 बजे से लेकर शाम तक जाम का दिखता है नजारा लखनदेई पुल बन चुकी है अघोषित फल मंडी, लोगों को परेशानी सीतामढ़ी : शहर में हर तरफ जाम लगा है, जहां से पैदल निकलना भी मुश्किल है. यह स्थिति आज की नहीं […]

शहर में कहीं नहीं दिख रहा ट्रैफिक नियंत्रण का माकूल इंतजाम

सुबह 10 बजे से लेकर शाम तक जाम का दिखता है नजारा
लखनदेई पुल बन चुकी है अघोषित फल मंडी, लोगों को परेशानी
सीतामढ़ी : शहर में हर तरफ जाम लगा है, जहां से पैदल निकलना भी मुश्किल है. यह स्थिति आज की नहीं है, बल्कि शहर में चौक-चौराहों पर यह दृश्य पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से बना हुआ है.
नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही शहर में भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी है, लेकिन पर्व-त्योहार को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक नियंत्रण का माकूल इंतजाम पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं किया जा सका है. शहर में ट्रैफिक नियंत्रण की जिम्मेदारी बिहार पुलिस के जवान के साथ गृहरक्षकों को भी दी गयी है.
सोमवार को शहर में लगी जाम से निकलना मुश्किल हो गया था. किरण चौक से लेकर मेहसौल चौक, स्टेशन रोड, सुरसंड रोड, डुमरा रोड, कारगिल चौक, बाइपास रोड, राजोपट्टी तक जाम का नजारा था. सुबह 10 बजे से शुरू जाम दोपहर बाद तक लोगों को कचोटता रहा. आलम यह था कि आम लोगों के साथ बेतरतीब जाम में अधिकारी भी फंसे थे.
एंबुलेंस को भी मुश्किल से जाने का मौका मिल सका. आम लोगों की शिकायत है कि ट्रैफिक नियंत्रण की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर दी गयी है, वह खुद ट्रैफिक की गुर से अंजान हैं. गृहरक्षकों में अधिकांश की आयु 55 से उपर है. लोगों का यह तक आरोप है कि ट्रैफिक नियंत्रण में लगे जवान खुद वसूली में लगे रहते हैं, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. शहर के लखनदेई पुल के उत्तरी छोड़ को फल विक्रेताओं ने कब्जा कर अघोषित फल मंडी बना लिया है. इस वजह से वाहनों को वहां से निकलने में बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है.
फेल हो चुका है जाम मुक्त करने का प्रयास: प्रशासनिक स्तर पर हर वक्त शहर को ट्रैफिक के मामले में दुरुस्त करने की कवायद की जाती है, लेकिन अब तक इसका ठोस निदान नहीं निकल सका है. शहर के मेहसौल चौक से वीर कुंवर सिंह चौक, मेहसौल चौक से स्टेशन रोड जवाहर चौक तक तथा मेहसौल चौक से डुमरा रोड तक की सड़क को डिवाडर बनाकर वन-वे किया गया है.
शहर के जानकी स्थान से स्टेशन रोड तक ई-रिक्शा व टेंपो तथा मेहसौल चौक होकर बस के परिचालन पर रोक लगाया गया है, बावजूद इसके वाहनों के परिचालन पर कोई अंकुश नहीं लगाया जासका है. मेहसौल चौक पर अघोषित टेंपो स्टैंड भी ट्रैफिक जाम की बड़ी वजह बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें