सीतामढ़ी/डुमरा कोर्ट : डुमरा थाना हाजत में हत्या व लूट मामले में गिरफ्तार दो युवक की पिटाई से मौत के मामले में आरोपित पूर्व सब-इंस्पेक्टर सोनी कुमारी ने सोमवार को प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम ज्योति कुमारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. वह दोपहर लगभग 1.50 बजे अपने अधिवक्ता के साथ आयी थी.
Advertisement
पूर्व सब इंस्पेक्टर ने किया सरेंडर
सीतामढ़ी/डुमरा कोर्ट : डुमरा थाना हाजत में हत्या व लूट मामले में गिरफ्तार दो युवक की पिटाई से मौत के मामले में आरोपित पूर्व सब-इंस्पेक्टर सोनी कुमारी ने सोमवार को प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम ज्योति कुमारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. वह दोपहर लगभग 1.50 बजे अपने अधिवक्ता के […]
सुनवाई के पश्चात कोर्ट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में मंडल कारा भेज दिया. इससे पूर्व 30 अगस्त, 2019 को पूर्वथानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह एवं 31 अगस्त, 2019 को सिपाही रवि राज, पंकज कुमार एवं मुन्ना कुमार ने कोर्ट में सरेंडर किया था. छह मार्च, 2019 को हत्या व बाइक लूट मामले में डुमरा थाने की पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के रामडीहा गांव निवासी मो तस्लीम(35) पिता मो मनौवर अली एवं मो गुफरान(30) पिता मो मैनुल को गिरफ्तार कर लायी थी. जिसमें कथित तौर पर थाना हाजत में पूछताछ के दौरान पुलिस हिरासत में मौत हो गयी थी.
हालांकि डुमरा थाने की पुलिस दोनों की अचानक तबीयत बिगड़ने पर सदर अस्पताल ले जाने की बात कर रही थी, जहां डॉक्टर ने दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया था. इस मामले में मृतक मो तस्लीम के पिता मो मनौवर अली के बयान के आधार पर डुमरा थाने में भादवि की धारा 302/34(एकमत होकर हत्या करने) प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें तत्कालीन थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह के अलावा आठ पुलिसकर्मियों को आरोपित किया था.
इस मामले में तत्कालीन आइजी नैयर हसनैन खां ने थानाध्यक्ष समेत सभी आरोपित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया था. तिरहुत रेंज के तत्कालीन आइजी रवींद्र कुमार ने मामले की जांच भी की थी. जांच के बाद दारोगा परशुराम प्रसाद गुप्ता को दोष मुक्त कर दिया गया. आइजी ने मामले में सिपाही रवि राज, अमित कुमार, मुन्ना कुमार एवं पंकज कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement