सीतामढ़ी : नगर के मेहसौल रेलवे गुमटी के समीप शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक रेस्टूरेंट कर्मी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसकी बाइक व पॉकेट से तीन हजार कैश लूटकर भाग निकला. भाग रहे तीन अपराधियों में से एक मेहसौल गाय बाजार के समीप पब्लिक के हत्थे चढ़ गया. भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
Advertisement
मेहसौल ओपी पुलिस की कस्टडी से भागा बदमाश
सीतामढ़ी : नगर के मेहसौल रेलवे गुमटी के समीप शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक रेस्टूरेंट कर्मी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसकी बाइक व पॉकेट से तीन हजार कैश लूटकर भाग निकला. भाग रहे तीन अपराधियों में से एक मेहसौल गाय बाजार के समीप पब्लिक के हत्थे चढ़ गया. भीड़ […]
वहीं उसके दो अन्य साथी भाग निकले. सूचना मिलने पर मेहसौल ओपी प्रभारी रजा अहमद भीड़ के हत्थे चढ़े युवक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये. वहां से वह पुलिस की अभिरक्षा से भागने में सफल रहा. पूछताछ में उसने अपना नाम नेपाल के रौतहट जिला निवासी सदरे आलम बताया था.
पुलिस ने गाय बाजार के समीप से रेस्टूरेंट कर्मी से लूटी गयी बाइक बरामद कर ली है. गंभीर रूप से घायल कर्मी को इलाज के लिए नगर के नवजीवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. घायल नीरज मिश्रा पितारामबाबू मिश्रा, जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया गांव का रहनेवाले हैं. वह नगर के मेहसौल चौक स्थित कृष्णा स्वीट्स एंड रेस्टूरेंट में काम करता है.
— क्या है पूरा मामला
कर्मी नीरज रात्रि लगभग 10.15 बजे बाइक पर रेस्टूरेंट के अन्य कर्मियों के लिए मालिक अभय सिंह के घर से खाना लेकर लौट रहा था. मेहसौल गुमटी से पहले तीन अपराधी उसे घेर लिया तथा पिस्टल के बल पर बाइक छीनने लगा. विरोध करने पर एक अपराधकर्मी पॉकेट से चाकू निकालकर गर्दन पर वार कर दिया.
लहूलुहान नीरज बाइक लेकर वहीं गिर गया. बाइक व पॉकेट से कैश छीनकर भाग रहे अपराधियों को रोकने के लिए जब उसने चिल्लाया तो आसपास के लोग जुट गये और अपराधियों का पीछा किया. मेहसौल गाय बाजार पहुंचने पर तीनों अपराधी स्थानीय पब्लिक के हत्थे चढ़ गया. इसमें दो अपराधी पिस्टल का भय दिखाकर भाग निकला,वहीं सदरे आलम पकड़ा गया. भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
पुलिस के पहुंचने पर वह बेहोश था. इलाज के लिए मेहसौल ओपी की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचा, जहां वह होश आने पर पुलिस की कस्टडी से भाग खड़ा हुआ. भागे अपराधी की खोज में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है, किंतु उसका कहीं पता नहीं चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement