14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पानी में डूबकर किशोरी समेत नौ की मौत

सीतामढ़ी : जिले के अलग-अलग जगहों पर सोमवार को बाढ़ के पानी में डूबकर किशोरी समेत नौ लोगों की मौत हो गयी. हालांकि पानी में डूबे दो शव को निकाला नहीं जा सका है. एसडीआरएफ की टीम को डूबे लोगों को बाहर निकालने के कार्य में लगाया गया है. जिले के परिहार थाना क्षेत्र के […]

सीतामढ़ी : जिले के अलग-अलग जगहों पर सोमवार को बाढ़ के पानी में डूबकर किशोरी समेत नौ लोगों की मौत हो गयी. हालांकि पानी में डूबे दो शव को निकाला नहीं जा सका है. एसडीआरएफ की टीम को डूबे लोगों को बाहर निकालने के कार्य में लगाया गया है.

जिले के परिहार थाना क्षेत्र के कोइरिया पिपरा गांव में पानी की तेज धारा में बह जाने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के हीं हरिश्चंद्र साह के 22 वर्षीय पुत्र डब्लू कुमार के रुप में की गयी है. बताया जाता है कि पानी में डूबे युवक को निकालकर ग्रामीण सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. बाढ़ से सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका.
थानाध्यक्ष ने बताया कि बीडीओ व सीओ को इसकी जानकारी देकर पंचनामा तैयार करने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया. निकला था. मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. दूसरी घटना में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के वार्ड नंबर-9 में बाढ़ के पानी में पैर फिसलने से एक बच्ची की डूबकर मौत हो गयी.
मृतका चंचला कुमारी(16) गांव के हीं राम जतन मंडल की पुत्री थी. हालांकि उसका शव बरामद नहीं हो सका है. सीओ सैयद जफरूल होदा ने बताया कि एसडीआरएफ टीम की मांग की गयी है. तीसरी घटना में बैरगनिया थाना क्षेत्र के परसौनी पंचायत के वार्ड 4 जोरियाही गांव में सोमवार को खेत मे धान का बिचड़ा लगाने गये किसान विलास साह के पुत्र भरत साह(21) की डूबकर मौत हो गयी. मुखिया दिनेश प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है. सूचना पर पहुंचे सीओ अमित कुमार व थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
महिंदवारा थाना अन्तर्गत बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 7 नया वास टोला में सोमवार को बाढ़ के पानी में डूब जाने से सिकंदर सहनी के छह वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सुमन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं मेजरगंज प्रखंड के अलग-अलग गांव में बाढ़ के पानी मे डूबकर एक युवक व एक बच्ची की मौत हो गयी. मृतकों में पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल निवासी अहमद मंसूरी का पुत्र अंसारुल मंसूरी(24) शामिल है. वह अपनी बहन के घर रघुनाथपुर आया था. वहीं मजकोठवा गांव के बिगू सहनी की आठ वर्षीया पुत्री आरती कुमारी की भी डूबने से मौत हो गयी.
पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. उधर रीगा थाना क्षेत्र के सिरौली में अकबर दर्जी के पुत्र मैउद्दीन दर्जी(22) की डूबकर मौत हो गयी. उधर, नेपाल के सीमावर्ती गांव मरुवाही से मछली मारकर लौट रहे लालबाबू मुखिया (35) की डूबने से मौत हो गयी.
वह सुरसंड नगर पंचायत के वार्ड संख्या-11 निवासी कारी मुखिया का पुत्र था. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने चार-पांच साथियों के साथ सीमा पार नेपाल के मरुवाही गांव में स्थित एक तालाब में मछली मारने गया था. वहां से लौटने के दौरान स्थानीय हरसंघी नदी की तेज धारा में बह गया. सूचना मिलते ही दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह व श्याम बिहारी उपाध्याय पुलिस बल के साथ पीएचसी पहुंचकर छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें