20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बागमती नदी मे डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत

दोस्तीया दक्षिणी गांव के वार्ड 12 के कैलाश साह के 13 वर्षीय बालक कार्तिक कुमार की बागमती नदी में डूबने से मंगलवार की शाम मौत हो गयी है.

पुरनहिया . दोस्तीया दक्षिणी गांव के वार्ड 12 के कैलाश साह के 13 वर्षीय बालक कार्तिक कुमार की बागमती नदी में डूबने से मंगलवार की शाम मौत हो गयी है. वह कुछ लड़कों के साथ नाव चला रहा था. इसी दौरान नाव पलट गई. इसमें कार्तिक की मौत हो गई वहीं अन्य लड़के तैर कर बाहर आ गये. सूचना पर थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह दलबल के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर शव की तलाशी के लिये एसडीआरएफ टीम को सूचना दी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अविनाश कुणाल, ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत कुमार, बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय, सीओ पल्लवी कुमारी ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. एसडीएम ने बताया कि दोस्तीया नाव हादसा में तीन लोग नदी तैर कर बाहर निकल गए. वहीं एक युवक अभी तक लापता है. गोताखोर शव निकालने के लिए खोजबीन कर रही है.एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से भाग गये लड़कों द्वारा छोड़े गये स्प्लेंडर बाइक जिसका नंबर बीआर 55 डी 9896 को जब्त कर लिया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की तलाशी के लिये एसडीआरएफ की टीम का इंतजार किया जा रहा है.उसके बाद आगे की कारवाई की जायेगी. तो दूसरी ओर ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना संध्या 6 बजे की बतायी जा रही है. मृतक बालक गांव के ही पांच छह लड़कों के साथ नाव पर सवार होकर नदी के उतरी छोर पर खेलने गया था. घर लौटते वक्त मृतक नाव खेने लगा. इसी दरम्यान संतुलन बिगड़ जाने से नाव पलट गयी. जिसमें अन्य सभी लड़के तैर कर बाहर आ गये. उक्त बालकों ने घटना के संबंध में किसी अन्य को जानकारी नहीं दी. जबकि नाव खेने वाला बालक की नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी.सूचना मिलते ही घटना स्थल पर परिवार के लोग व ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी.मृतक के पिता किसान है.मृतक दो भाइयों मे छोटा है. मृतक बाहर रहकर पढ़ाई करता था,जो छठ महापर्व के समय घर आये हुआ था. हादसे के बाद परिजनों का बुरा हाल हो चला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel