बैरगनिया : परसौनी मठ स्थित मंदिर में चोरी करने की नीयत से घुसे एक युवक को ग्रामीणों ने रविवार की देर रात पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के चकवा झाखर टोला निवासी शेख एखलाख के पुत्र सेख अरमान के रूप में की गयी है. हालांकि गिरफ्तार युवक बार बार अपना पता बदल रहा था.
परसौनी मुखिया दिनेश प्रसाद ने बताया कि रविवार की रात उक्त युवक मंदिर के अंदर प्रवेश कर चोरी करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान पुजारी सीताराम दास ने मंदिर के लाउडस्पीकर से चोरों को आने की सूचना ग्रामीणों को दी. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर पहले धुनाई की फिर पुलिस को सूचना देकर उसे सुपुर्द कर दिया. हालांकि पकड़े गये युवक का दो अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से भाग निकले. थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.