25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह में 36 बाइक चोरी, बरामदगी एक भी नहीं

बैखौफ बाइक चोर नगर में बाइक चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी डुमरा में सबसे अधिक चोरी की 21 घटनाएं दर्ज सीतामढ़ी : सावधान! नगर में आपकी बाइक महफूज नहीं रह गयी है. अगर आप बाइक लेकर किसी काम से बाजार जाते हैं, तो आपको पूरी तरह से सतर्क हो जाना चाहिए. नगर तथा आसपास के […]

बैखौफ बाइक चोर

नगर में बाइक चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी
डुमरा में सबसे अधिक चोरी की 21 घटनाएं दर्ज
सीतामढ़ी : सावधान! नगर में आपकी बाइक महफूज नहीं रह गयी है. अगर आप बाइक लेकर किसी काम से बाजार जाते हैं, तो आपको पूरी तरह से सतर्क हो जाना चाहिए. नगर तथा आसपास के क्षेत्र में बाइक चोरों का गिरोह चहलकदमी कर रहा है.
गिरोह द्वारा पिछले दो माह के भीतर नगर क्षेत्र में अब तक चोरी की 36 घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इसमें अप्रैल व मई माह में नगर थाना में बाइक चोरी की 10, डुमरा थाना में 21, पुनौरा थाना में दो तथा मेहसौल ओपी क्षेत्र में तीन घटनाएं दर्ज की गयी हैं. हैरान करनेवाली बात तो यह है कि चोरी गयी इन बाइकों में अब तक एक की भी बरामदगी पुलिस नहीं कर सकी है.
यहां तक की चोरी को अंजाम देनेवाला गिरोह भी चिह्नित नहीं किया जा सका है. खास बात तो यह है कि चोरों ने उस वक्त चोरी की इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया है, जब जिले में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा था.इसको लेकर नगर में वाहन चेकिंग भी चलाया जा रहा है, इसके बाद भी बाइक चोरों का दु:साहस कम नहीं हो रहा है.
लापरवाही व चूक का फायदा उठाता है चोर: आम तौर पर बाइक चोरी के पीछे बाइक चालकों की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है. 70 हजार से लेकर एक लाख तक की बाइक को यूं ही सड़क किनारे बिना लॉक किये खड़ी करने का भी चोर भरपूर फायदा उठाता है.
पुलिस भी इस बात को स्वीकार करती है कि चोरी की अधिकतर घटनाओं में बाइक चालकों की चूक ही दिखी है. नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने कहा कि बाइक चालक अपनी बाइक को विश्वसनीय व्यक्ति के दुकान अथवा घर के पास ही पार्किंग करे. पार्किंग के समय बाइक को हर साइड से लॉक करना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें