24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक और शिक्षिका ने तबादले की लगायी गुहार

प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षक करा चुके हैं तबादला या प्रतिनियुक्ति स्कूल में अब रह जायेंगे केवल एक शिक्षिका व एक शिक्षक बथनाहा : प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित करीब 96 वर्ष पुराना स्कूल अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है.पिछले करीब तीन सालों में स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षकों ने […]

प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षक करा चुके हैं तबादला या प्रतिनियुक्ति

स्कूल में अब रह जायेंगे केवल एक शिक्षिका व एक शिक्षक

बथनाहा : प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित करीब 96 वर्ष पुराना स्कूल अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है.पिछले करीब तीन सालों में स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षकों ने विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष पर हिंसात्मक व्यवहार का आरोप लगाते हुए दूसरे स्कूलों में तबादला या प्रतिनियुक्ति करा चुके हैं.

अब स्कूल की शिक्षिका बिंदु कुमारी ने बीइओ से लिखित शिकायत करते हुए किसी दूसरे स्कूल में तबादला करने तथा तत्काल किसी स्कूल में प्रतिनियुक्त करने की गुहार लगायी है. पीड़ित शिक्षिका ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि वह ग्रामीण त्रिविक्रम झा के मकान में किराया पर रहकर वर्षों से स्कूल में सेवा दे रही है.

शिक्षिका ने गत तीन मई को विशिस अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा पर अपने भाई ललित झा के साथ मिलकर गाली-गलौज करने व पुत्री की चप्पल से पिटाई करने का आरोप लगाने के साथ ही भयावह वातावरण का हवाला देते हुए किसी दूसरे स्कूल में तबादला करने व तत्काल किसी दूसरे स्कूल में प्रतिनियुक्त करने की मां की है.

वर्ष 1923 ई में हुई थी स्कूल की स्थापना

बता दें कि मध्य विद्यालय-माधोपुर की स्थापना आजादी पूर्व वर्ष 1923 ई में संस्कृत पाठशाला के रूप में हुई थी. यहां से पढ़ने के बाद आगे चलकर दर्जनों ग्रामीणों ने ऊंचे मुकाम को हासिल किया है.

स्कूल को ग्रहण तब लग गया, जब गांव के ही एक शिक्षक के हाथ में प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी दे दी गयी. हालांकि, एक अच्छा दौर भी आया, जब विभाग ने कवि सत्येंद्र मिश्र नामक शिक्षक को प्रधानाध्यापक का प्रभार देकर स्कूल में भेजा. स्कूल की स्थिति धीरे-धीरे बेहतर होने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें