सीतामढ़ी : स्थानीय सदर अस्पताल में एड्स जैसी बीमारी की नि:शुल्क जांच कराने के लिए भी मरीजों को बाहर से सीरिंज की खरीदारी करना पड़ता है.
Advertisement
पिछले एक वर्ष से एड्स मरीजों के लिए सीरिंज तक उपलब्ध नहीं
सीतामढ़ी : स्थानीय सदर अस्पताल में एड्स जैसी बीमारी की नि:शुल्क जांच कराने के लिए भी मरीजों को बाहर से सीरिंज की खरीदारी करना पड़ता है. हैरानी की बात यह है कि एआरटी ब्लड कलेक्शन प्रभारी को करीब एक वर्ष से सीरिंज की आपूर्ति नहीं हुआ है. उससे भी हैरानी की बात यह है कि […]
हैरानी की बात यह है कि एआरटी ब्लड कलेक्शन प्रभारी को करीब एक वर्ष से सीरिंज की आपूर्ति नहीं हुआ है. उससे भी हैरानी की बात यह है कि इसकी जानकारी न तो पूर्व सीएस को थी और न ही वर्तमान सीएस को है. कलेक्शन सेंटर के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि एक वर्ष से सीरिंज की आपूर्ति नहीं की जा रही है, जिसके चलते मरीजों को बाहर से सीरिंज खरीद कर लाना पड़ता है, तब जाकर मरीजों का ब्लड लिया जाता है और जांच की प्रक्रिया शुरू की जाती है.
सोमवार को जब इसकी जानकारी वर्तमान सीएस डाॅ रविंद्र कुमार को मिली तो उन्होंने अविलंब उपाधीक्षक डाॅ शकील अंजूम से बात कर उन्हें सोमवार से ही सीरिंज की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया.
जांच संबंधी किटों के रखरखाव का अभाव
जानकारी के अनुसार जिले में कुल 11 एआरटी ब्लड कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. वहीं, चार अन्य कलेक्शन सेंटर भी है, लेकिन सदर अस्पताल स्थित सेंटर को छोडकर किसी भी सेंटर पर एड्स जांच में लगने वाले किटों के रख-रखाव की व्यवस्था मापदंड के अनुसार नहीं है. जिसके कारण जांच में गलत रिपोर्ट आने की संभावना बनी रहती है. चिकित्सक की मानें तो किट के लिए हर समय फ्रीजर की व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन सभी पीएचसी में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसको लेकर कई बार वरीय अधिकारियों को सूचना भी दी गई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement