सीतामढ़ी : थाना क्षेत्र के चकमहिला बस स्टैंड के समीप शनिवार की दोपहर बस की टक्कर से एक कार चालक की जान बाल-बाल बची.
Advertisement
बस ने कार में मारी टक्कर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
सीतामढ़ी : थाना क्षेत्र के चकमहिला बस स्टैंड के समीप शनिवार की दोपहर बस की टक्कर से एक कार चालक की जान बाल-बाल बची. घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गया. कार चालक व डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी निवासी विनय कुमार श्रीवास्तव के पुत्र अभिनव श्रीवास्तव ने नगर थाना पुलिस से लिखित शिकायत की है, […]
घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गया. कार चालक व डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी निवासी विनय कुमार श्रीवास्तव के पुत्र अभिनव श्रीवास्तव ने नगर थाना पुलिस से लिखित शिकायत की है, जिसमें बस चालक समेत पांच लोगों को आरोपित किया है. बताया है कि शनिवार की दोपहर करीब एक बजे अपने बड़े भाई की कार से पासवान चौक होते कारगिल चौक की ओर जा रहा था.
इसी बीच बाइपास बस स्टैंड से बस नंबर बीआर-46, पी-4348 के चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए उसकी कार में टक्कर मार दिया. घटना के बाद विरोध करने पर बस चालक समेत चालक के अन्य सहयोगियों ने चारो तरफ से घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. प्रमोद नाम का एक आरोपित ने विरोध करने पर कार में आग लगाने और जान से मारने की धमकी दी. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement