पुपरी : पुपरी-सुरसंड रोड में चैनपुरा गांव के समीप बुधवार को पिकअप वैन से कुचलकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. वहीं ठोकर मारने के बाद भागने के क्रम में पिकअप वैन (बीआर 06जीसी 9212) सड़क पर ही पलट गयी. ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मृतक की पहचान गांव के ही छठूलाल साह(75) के रुप में की गयी है.
वह सैलून से बाल कटवाकर घर की ओर जा रहे थे. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, दारोगा सीडी पासवान पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन पर खाद्यान्न लदा था. रोड क्रॉस करने के क्रम में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने वृद्ध को कुचल दिया. गंभीर अवस्था में उपचार के लिए उन्हें पहले पीएचसी ले जाया गया.
वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन का बयान दर्ज किया जा रहा है. पिकअप वैन के चालक की लापरवाही से उक्त दुर्घटना हुई है. वैन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गयी है.