सीतामढ़ी : लूट, चोरी, चाकूबाजी, राहजनी समेत अन्य कई मामलों का वांक्षित कमल साह शुक्रवार को नगर थाना के पैंथर मोबाइल के हत्थे चढ़ गया. गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने रिंग बांध मिरचाईपट्टी इलाके से उसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से उसका उठा-पटक भी हुआ. वह मिरचाईपट्टी वार्ड नंबर-नौ निवासी किशन साह का पुत्र है.
नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि कमल के विरुद्ध नगर थाने में आधा दर्जन से उपर आपराधिक मामला दर्ज है. हाल के दिनों में लूट व चोरी की विभिन्न घटनाओं में उसके गिरोह की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. हालांकि इसको लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में खुलासे के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.