बैरहा बराही पंचायत के बराही जीवा गांव की घटना
बथनाहा : डकैतों के गिरोह ने थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर दूसरी डकैती की घटना को अंजाम देते हुए सोमवार की मध्य रात्रि को बैरहा बराही पंचायत अंतर्गत बराही जीवा गांव में सेवानिवृत शिक्षक विनोद ठाकुर के घर पर धावा बोलेकर 60 हजार रूपया नकद समेत दो लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. सूचना मिलने पर सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे दारोगा कन्हैया प्रसाद के पहुंचने से पूर्व डकैत फरार हो चुके थे. एक दर्जन की संख्या में नकाबपोश हथियार हरवे-हथियार से लैस थे.
–गृहस्वामी की पत्नी के साथ मारपीट
बताया गया कि सेवानिवृत्त शिक्षक 80 वर्षीय विनोद ठाकुर व उनकी पत्नी मिथिलेश देवी अपने घर में सो रहे थे. तभी रात्रि करीब 12.30 बजे डकैत घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये. लकवाग्रस्त होने के कारण सेवानिवृत शिक्षक विनोद ठाकुर डकैतों का विरोध करने में पूरी तरह असक्षम थे. उनकी पत्नी मिथिलेश देवी ने डकैतों का विरोध किया तो उन्हें मारपीट कर आंशिक रूप से घायल कर दिया गया. दोनों पति-पत्नी को हथियार के बल पर चुप रहने की धमकी देकर डकैतों ने तकरीबन आधे घंटे तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
गौरतलब हो कि रविवार की रात थाना क्षेत्र के कोदरकट गांव में दो घरों में परिजनों को बंधक बनाकर दर्जन भर डकैतों ने चार लाख रूपये से अधिक की संपत्ति लूट ली थी. 24 घंटा के अंदर डकैती की दूसरी घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है.