रून्नीसैदपुर : पुपरी-रून्नीसैदपुर पथ में थाना क्षेत्र के बलिगढ़ चौक के समीप पुपरी की ओर से रून्नीसैदपुर की ओर आ रही एक कार सड़क से करीब 12 फीट नीचे गड्ढे में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटनाग्रस्त कार से पुलिस ने 37 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया है. घटना शुक्रवार सुबह की है.
मिली जानकारी के अनुसार, पुपरी की ओर से रून्नीसैदपुर की ओर जा रही बिना नंबर की ग्रांड आई 10 कार बलिगढ़ चौक के समीप सड़क से करीब 12 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी. कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही कार को छोड़कर चालक समेत कारोबारी फरार हो गये. घटना की सूचना स्थानीय थाना को मिली, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में कार से चार पैकेट में रखे 32 किलो 150 ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने गांजा और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.