28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 अपराधियों के खिलाफ थानाबदर की हुई कार्रवाई

सीतामढ़ी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने सीसीए के तहत 22 अपराधियों के खिलाफ थानाबदर की कार्रवाई की है. लोस चुनाव तक उक्त अपराधियों को अपने थाना नहीं, बल्कि दूसरे थाना में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करानी है. इससे पूर्व 39 के खिलाफ थानाबदर की कार्रवाई की गयी थी. इस तरह […]

सीतामढ़ी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने सीसीए के तहत 22 अपराधियों के खिलाफ थानाबदर की कार्रवाई की है. लोस चुनाव तक उक्त अपराधियों को अपने थाना नहीं, बल्कि दूसरे थाना में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करानी है.

इससे पूर्व 39 के खिलाफ थानाबदर की कार्रवाई की गयी थी. इस तरह अबतक 61 असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा चुका है, तो तीन दर्जन से अधिक के खिलाफ सुनवाई चल रही है.
इधर, जिले के 16000 असमाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 107 की कार्रवाई की गयी है. इनमें से कई से बांड भी भरवाया गया है.
इन पर हुई कार्रवाई
मेजरगंज थाना: प्रेमरंजन उर्फ बिट्टू व मनीष सिंह
सीतामढ़ी थाना: कमल साह, डबला राउत, कृष्ण कुमार व रूदल चौधरी
बथनाहा थाना: रंधीर कुमार, अरुण साह, दीपलाल सिंह, विक्की कुमार व कैलास सिंह
कन्हौली थाना: रामगीर राय, चंदेश्वर राय व फेकन महतो
सहियारा थाना: संजीव सहनी
बेला थाना: परशुराम सिंह
महिन्दवार थाना: अमरेंद्र भगत
बाजपट्टी थाना: राकेश कुमार
परसौनी थाना: मो आलम
पुनौरा थाना: रामपुकार उर्फ गजनी
नानपुर थाना: मो शमीर उर्फ शाहनवाज व महेंद्र दास
शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर चार अपराधी जिलाबदर, छह किये गये थानाबदर
सीतामढ़ी. लोस चुनाव को लेकर डीएम के स्तर से उन अपराधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा रही है, जिनके द्वारा चुनाव में खलल पैदा करने की आशंका है. डीएम ने चार अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर, तो छह के खिलाफ थानाबदर की कार्रवाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें