सीतामढ़ी : लोक सभा चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए शातिर अपराधियों के खिलाफ प्रशासन के स्तर अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
Advertisement
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने की कवायद, सहरसा से भेजे गये चार शातिर
सीतामढ़ी : लोक सभा चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए शातिर अपराधियों के खिलाफ प्रशासन के स्तर अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने गत दिन सीसीए के तहत जिले के चार अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की थी. […]
डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने गत दिन सीसीए के तहत जिले के चार अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की थी. इस बीच, सहरसा डीएम ने वहां के चार शातिर अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है.
चारों अपराधियों को सीतामढ़ी जिला में भेजा गया है. डीएम ने दो-दो अपराधियों को बथनाहा व बेला थाना में चुनाव की समाप्ति तक प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया है.
आदेश में खास बात यह है कि उक्त अपराधियों को प्रतिदिन थाना में सुबह नौ से 11 बजे एवं शाम में पांच से आठ बजे के बीच उपस्थिति दर्ज करानी है.
किसी पर चार तो किसी पर 13 मुकदमे: पराधी जयजयराम पासवान पर महिषी थाना में चार प्राथमिकी दर्ज है.
इसी तरह कमकम यादव पर तीन प्राथमिकी दर्ज है. फूलों यादव पर 13 मामले, तो अजय सिंह पर हत्या समेत अन्य मामलों के पांच प्राथमिकी दर्ज है. जयजयराम व कमकम को बथनाहा थाना में, तो फूलों व अजय को बेला थाना में हाजिरी लगानी है.
इन अपराधियों पर हुई कार्रवाई
जिन अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई की गयी है, उनमें सहरसा के महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा निवासी जयजयराम पासवान, बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा निवासी कमकम यादव, सौर बाजार थाना के सुहथ भरना टोला के फूलों यादव व बख्तियारपुर थाना के बल्थी गांव के अजय सिंह शामिल है.
आदेश में सहरसा डीएम ने कहा है कि ये अपराधी कई संगीन अपराधों में शामिल रहे है. अपराधियों से सांठगांठ रहा है. इनके आतंक से लोग भयभीत रहते है. चुनाव में चारों अपराधी व्यवधान पैदा कर सकते है. डीएम ने चारों अपराधियों को ‘असामाजिक तत्व’ करार दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement