24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलसंड में पूर्व की रंजिश में झड़प और फायरिंग

नगर पंचायत के बेलसंड कोठी की घटना मारपीट में दो महिलाओं समेत सात लोग जख्मी हत्या करने की नीयत से फायरिंग करने का लगाया आरोप बेलसंड : नगर पंचायत के वार्ड नंबर-एक बेलसंड कोठी में रविवार की देर शाम दो पट्टीदारों के बीच झड़प में महिला समेत सात लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से […]

नगर पंचायत के बेलसंड कोठी की घटना

मारपीट में दो महिलाओं समेत
सात लोग जख्मी
हत्या करने की नीयत से फायरिंग करने का लगाया आरोप
बेलसंड : नगर पंचायत के वार्ड नंबर-एक बेलसंड कोठी में रविवार की देर शाम दो पट्टीदारों के बीच झड़प में महिला समेत सात लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी नि:शक्त कन्हाई सिंह को इलाज के लिए सीएचसी में भरती कराया गया है. एक गुट के लोगों ने हत्या करने की नीयत से नाइन एमएम पिस्टल से फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है.
घटना के संबंध में दोनों गुट द्वारा थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सुनील कुमार सिंह की पत्नी रूबी सिंह ने प्राथमिकी में मनोज कुमार सिंह एवं कन्हाई कुमार को आरोपित किया है. दोनों पर पिस्टल से फायरिंग करने का आरोप लगाया है. कहा है कि हत्या के उद्देश्य से फायरिंग की गयी है. विरोध करने पर पति-पत्नी के अलावा पुत्र सुजीत कुमार व सुमित कुमार को भी जख्मी कर दिया.
कहा है कि 18 दिन पूर्व भी आरोपित पति सुनील कुमार सिंह के साथ झंझट किया था. पीड़िता ने देवर अनिल कुमार सिंह की हत्या करने का भी उक्त लोगों पर आरोप लगाया है. वहीं दूसरे गुट की मनोज कुमार सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह ने प्राथमिकी में स्व बृजकिशोर सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह, सोनू सिंह एवं मोनू सिंह को आरोपित किया गया है. पीड़िता ने मारपीट के क्रम में गले से 21 हजार मूल्य के सोने का चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दारोगा गोवर्धन प्रसाद को अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें