— प्राथमिक विद्यालय जानकी नगर की घटना
बथनाहा.
स्थानीय थाना के समीप बथनाहा पूर्वी पंचायत अंतर्गत जानकीनगर टोला में गुरुवार की दोपहर अजीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब लोगों को पता चला कि जानकीनगर प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे से करीब 11 वर्षीय एक बालक का शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही गांव समेत प्रखंड मुख्यालय के आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में वहां जुट गये, जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. किसी के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी, एसआई शशिकांत कुमार व राज कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. समझा-बुझाकर भीड़ को नियंत्रित किया. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां से मृत बालक का शव बरामद किया गया, वहां फर्श पर खून की धार बह रहा था. वहीं, बालक का शव भी खून से लथपथ अवस्था में मिला, जिससे प्रथम दृष्टया यह पता चल पा रहा था कि बालक की बेरहमी से हत्या की गयी है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि बालक की हत्या किस तरह और क्यों की गयी. मृत बालक की पहचान बथनाहा पूर्वी पंचायत के ही सोनमा गांव निवासी सत्यनारायण सिंह के पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि मामले की बारिकी से जांच की जा रही है. जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

