श्रावणी मेला. सावन की चौथी सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में रही श्रद्धालुओं की भीड़
सीतामढ़ी : जिले में सावन माह की चौथी सोमवारी कर एक बार फिर जहां जलाभिषेक की होड़ मची रहीं. वहीं इलाका हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा जिला गूंजता रहा, वहीं शिवालयों में जलाभिषेक को शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ा रहा. हर-हर महादेव का नारा लगाते, नाचते-गाते, ढ़ोल-ताशा बजाते हाथ में व कांवर पर जल लाद कर भक्तों का कारवां शिवालयों में पहुंच भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक करता नजर आया. गांव से लेकर शहर तक शिव की भक्ति में लीन रहा. इस अवसर पर कहीं महारुद्राभिषेक तो कहीं महामृत्युंजय समेत विभिन्न पूजन, अर्चन व हवन का भी आयोजन हुआ.
सीतामढ़ी. सीतामढ़ी के देवघर के नाम से प्रसिद्ध शहर से सटे गिरमिशानी गांव स्थित रामायण कालीन अति प्राचीन व मिथिला नरेश राजा जनक द्वारा स्थापित हलेश्वर स्थान मंदिर में सोमवार को हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया. अहले सुबह से यहां भक्तों की कतार लगी रहीं. लोगों ने लंबी कतार में लग कर भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक किया. इसके पूर्व यहां स्थापित भगवान भोले नाथ का भव्य शृंगार पूजन किया गया. हलेश्वर स्थान में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर बड़ी संख्या में सशस्त्र बल तैनात रहे. वहीं सीसीटीवी के मंदिर की निगेहबानी होती रहीं.
सोमवार को जलाभिषेक को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. शहर स्थित हलेश्वर स्थान मंदिर में नगर थाना की पुलिस बड़ी संख्या में सशस्त्र बल के साथ तैनात रहीं. वहीं जिले के अन्य शिवालयों के इर्द-गिर्द भी पुलिस की टीम तैनात रहीं.
प्रखंडों में भी जलाभिषेक की रहीं होड़ : सीतामढ़ी . सावन माह की चौथी सोमवारी पर प्रखंडों में भी जलाभिषेक की होड़ मची रहीं. शिवालयों में अहले सुबह से पूजन, अर्चन, दर्शन व जलार्पण का दौर जारी रहा. बम-बम भोले, हर-हर महादेव व जय शिव शंकर का नारा लगाते भक्त भक्ति में डूब कर जलाभिषेक करते रहे. वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के भी बंदोबस्त रहे.
बेलसंड. प्रखंड के दमामी स्थित बाबा ईशान नाथ महादेव मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों में सोमवार को श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान भोले शंकर का पूजन-अर्चन किया. इस दौरान लोग शिव की भक्ति में लीन नजर आये. दमामी स्थित मंदिर में सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में सशस्त्र बल के साथ बेलसंड पुलिस तैनात रहीं.
सुरसंड. सावन की चौथी सोमवारी पर सुरसंड का इलाका भगवान शिव की भक्ति में लीन रहा. प्रखंड के बाल्मिकेश्वर नाथ महादेव व अमाना स्थित अमनेश्वर नाथ महादेव समेत विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रहीं. गाजे-बाजे के साथ शिव गीत गाते भक्तों का कारवां जलाभिषेक करता नजर आया.
चोरौत. सावन की चौथी सोमवारी को प्रखंड के सभी शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी रहीं. पूरा प्रखंड क्षेत्र भक्तिमय रहा. प्रखंड मुख्यालय चोरौत के अलावा वर्मा गांव स्थित वरमेश्वरनाथ महादेव, यदुपट्टी स्थित महेश्वरनाथ महादेव, अमनपुर के लोकेश नाथ शिव मंदिर, पत्नेश्वर शिवमंदिर, चोरौत के पहाड़ी मंदिर व यद्दुपट्टी के मानेश्वरनाथ मंदिर समेत तमाम शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. श्रद्धालु सुबह से ही भगवान शिव की भक्ति में लीन रहे. उधर, चोरौत पूर्वी पंचायत के कोकन के वृजा गंगाघाट से श्रद्धालुओं ने जल भरक पैदल ही वर्मा गांव पहुंच कर वरमेश्वरनाथ के मंदिर में जलाभिषेक किया.
रीगा. सोमवारी पर अन्हारी, कुसुमपुर बखरी व मील चौक स्थित तारकेश्वर नाथ शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. बड़ी संख्या में लोगों ने कतार में लग कर जलाभिषेक किया. मील चौक स्थित तारकेश्वर नाथ महादेव मंदिर को स्थानीय लोगों द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया था. यह मंदिर काफी पुराना है. स्थानीय लोगों का मानना है कि मंदिर में मनोकामना लिंगा स्थापित है. वैसे यहां से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर श्रृंगी ऋषि द्वारा स्थापित शिव मंदिर बखरी गांव में है. इसके अलावा रामपुर गंगौली मठ, सोनार शिव मंदिर, मौदहा शिव मंदिर व बगही धाम में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रहीं.
पुपरी. पुपरी शहर में अवस्थित बाबा नागेश्वरनाथ महादेव मंदिर में चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक की होड़ रहीं. अहले सुबह से जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. तेज धूप के बावजूद श्रद्धालुओं के श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिखाई दी.
इसके अलावा शहर के पंचेश्वरनाथ महादेव, झझिहट के रामेश्वरनाथ महादेव, धरमपुर – डुम्हारपट्टी के बाबा धुर्जटीनाथ महादेव व भीमा मकलेश्वर स्थित बाबा मकलेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन व मंदिर समिति के सदस्यगण मुस्तैद दिखें.
मेजरगंज. प्रखंड के बसबिट्टा स्थित सुकेश्वरनाथ महादेव मंदिर समेत प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न शिवालयों में सोमवार को जलाभिषेक को भक्तों का जन सैलाब उमड़ा रहा. अहले सुबह से देर शाम तक लोग जलाभिषेक करते रहे.
सोनबरसा. प्रखंड क्षेत्र के मढिया धाम स्थित बाबा मानकेश्वर नाथ महादेव मंदिर समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में बड़ी संख्या में लोगों ने जलाभिषेक किया. वहीं सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर इलाके में मेले सा मंजर रहा. सुरक्षा को लेकर कन्हौली व सोनबरसा पुलिस तैनात रहीं.
सुप्पी. सावन के चौथी सोमवारी के प्रखंड क्षेत्र के बागमती नदी ढेंग घाट पर हजारों शिव भक्तों द्वारा जहां जल लेकर बाबा बागेश्वर नाथ महादेव समेत विभिन्न शिवलिंगों का जलाभिषेक किया. बागमती नदी से जल लेकर श्रद्धालु हलेश्वर स्थान, शुकेश्वर स्थान बसबिट्टा, बगही धाम शिव मंदिर व नेपाल के कई शिव मंदिरो के लिए रवाना हुए. इस दौरान पूरा इलाका शिव की भक्ति में लीन रहा. सुरक्षा के मद्देनजर सुप्पी थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में सशस्त्र बल मौजूद रहीं.
