सीतामढ़ी : पहले भाभी के इश्क में गिरफ्तार हुआ और अब सिर पर चढ़े भाभी के इश्क के बुखार में मां-बाप की पिटायी करने वाला राजू हवालात में पहुंच गया. मां-बाप की शिकायत पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
भाभी के इश्क में पागल देवर पहुंचा हवालात
सीतामढ़ी : पहले भाभी के इश्क में गिरफ्तार हुआ और अब सिर पर चढ़े भाभी के इश्क के बुखार में मां-बाप की पिटायी करने वाला राजू हवालात में पहुंच गया. मां-बाप की शिकायत पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया है. मामला शहर के वार्ड 13 का है. बताते चले की […]
मामला शहर के वार्ड 13 का है. बताते चले की रीगा थाना के उफरौलिया निवासी महेश दास को दो पुत्र है. वह सपरिवार अस्पताल गेट पर रहता है. पत्नी के साथ सब्जी बेचने का काम करता है. 4 जून को महेश दास के बड़े पुत्र शंभु दास की शादी रीगा थाना क्षेत्र के गणेशपुर में हुई थी. लेकिन शादी के चंद दिनों के भीतर ही शंभु दास की पत्नी का उसके छोटे भाई राजू दास के साथ प्रेम प्रसंग हो गया. वहीं दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे.
लड़की के घर वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो ससुराल वाले सीतामढ़ी पहुंचे और अपने बेटी दामाद को लेकर गणेशपुर चले गए. इधर, भाभी के जाने के बाद राकेश दास पर भूत सवार हो गया. वह अपने मां-बाप पर भाभी को बुलाने का दबाव डालने लगा. विरोध करने पर मां-बाप की पिटायी करने लगा. कई दिनों से राजू के उत्पात से परेशान मां-बाप ने बुधवार को राजू को पुलिस के हवाले कर दिया है.
मिली सजा
मामला सीतामढ़ी शहर के वार्ड
नंबर 13 का
शादी के कुछ समय बाद ही भाभी
के इश्क में गिरफ्तार हुआ राजू
जानकारी के बाद बेटी-दामाद को अपने घर ले गये मायकेवाले
भाभी के मायका जाने के बाद राजू पर हुआ इश्क का जुनून सवार
मां-बाप को बेरहमी से पीटा
मां-बाप की शिकायत पर राजू
को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement