11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela: 50 सीसीटीवी कैमरा से होगी हरिगिरिधाम की निगरानी, श्रद्धालुओं के लिए की गयी ये खास व्यवस्था

Shravani Mela: जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा एवं एसपी योगेंद्र कुमार के द्वारा सिमरिया घाट से हरिगिरिधाम तक के कांवरिया पथों के निरीक्षण के बाद लगभग सभी कांवरिया पथ की मरम्मती कर दिया गया है.

बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड स्थित मिथिलांचल के पावन शिवनगरी बाबा हरिगिरिधाम में आयोजित श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा 14 जुलाई को किया जाना है. एक माह तक चलने वाली श्रावणी मेला की तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा पूरी कर ली गयी है. जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा एवं एसपी योगेंद्र कुमार के द्वारा सिमरिया घाट से हरिगिरिधाम तक के कांवरिया पथों के निरीक्षण के बाद लगभग सभी कांवरिया पथ की मरम्मती कर दिया गया है. बताते चलें कि सिमरिया से हरीगिरिधाम तक की दूरी 58 किलोमीटर की है. इस बार कांवरिया पथ बेहतर है. जिससे शिव भक्तों को हरीगिरिधाम तक पहुंचने में सहूलियत होगी.

ऐसे हो रही है मंदिर की बेरिकेडिंग

गढ़पुरा चौक से हरीगिरिधाम तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों को गढ़पुरा हाई स्कूल परिसर में बनाये गये स्टैंड में लगाना पड़ेगा. उसके बाद गढ़पुरा बाजार होकर हरीगिरिधाम मुख्य द्वार पर बने बेरिकेटिंग में चार राउंड घूमना होगा. फिर लगभग 50 मीटर की दूरी तय कर बाबा के मंदिर तक पहुंचने पर पुरुषों को सात राउंड बेरिकेटिंग में फिर से परिक्रमा करना होगा. जबकि महिलाएं चार राउंड परिक्रमा करने के बाद ही शिवालय में जलाभिषेक कर सकते हैं.

50 से अधिक तीसरी आंख से हरीगिरिधाम की होगी निगरानी

श्रद्धालुओं के अप्रत्याशित भीड़ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह एलर्ट मोड में है. इसके लिए हरिगिरिधाम विकास समिति के द्वारा कुल 30 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे स्थायी तौर पर लगाये गये हैं, जबकि अन्य संवेदक के माध्यम से भी दर्जनों कैमरे लगाए जा रहे हैं. इस कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम से अधिकारियों के द्वारा मेला का मोनिटरिंग किया जायेगा. सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने से मेला में आये पॉकेटमार एवं उपद्रवियों पर नजर रखी जा सकती है.

Also Read: मकर राशि में शनि चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों की बढ़ेगी मुश्किलें, इनपर साढ़ेसाती और ढैय्या का कहर
धाम समिति भी मेला को लेकर है सजग

हरिगिरिधाम समिति भी मेला की तैयारी में भरपूर सहयोग में जुटी हुई है. धाम समिति के अध्यक्ष सुभाष यादव ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए धाम समिति पूरी तरह तत्पर हैं. वहीं धाम समिति के सचिव लक्ष्मी नारायण मिश्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दो वर्ष बाद हरिगिरिधाम में प्रशासनिक स्तर से मेला का आयोजन किया गया है. इसलिए यहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसको देखते हुए धाम समिति के सदस्य अपने स्तर से सभी तैयारियां कर रही है. जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel